{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UP Police Recruitment : यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए इस दिन जारी हो सकता है नोटिफिकेशन!

 
UP Police Recruitment 2023 : दोस्तों बहुत से युवा हैं जो यूपी पूलिस में एसआई बनने का सपना देख रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होना है। लेकिन उससे पहले हम आपको भर्ती की फिजिकल एक्टिविटीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बहुत से युवाओं को नहीं पता है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,UP Police Constable Bharti 2023 Update(नई दिल्ली): यूपी सरकार की और से इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बोर्ड की और से 62,424 पदों के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया जाना है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 12वीं पास ही इसमें अप्लाइ कर सकेंगे। चलिए आपको बताने जा रहे हैं भर्ती के बारे में पूरी डिटेल्स। READ ALSO :Haryana Sarkar News : हरियाणा सरकार 56 हजार युवओं को मेरिट आधार पर देगी नौकरी

जानें परीक्षा के बारे में पूरी डिटेल?

यूपी पुलिस में पेपर हाईब्रिड मोड में ही होगी। पेपर आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिया जाएगा और उत्तर ओएमआर सीट पर देने होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भर्ती के लिए नोटिफिकेशन सितंबर महीने में जारी किया जा सकता है। भर्ती में आवेदन करीब 20 लाख उम्मीदवार कर सकते हैं। रेडियो ओप्रेटर, क्लेरिकल केडर, इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल, प्रोग्रामर, जेल वार्डर, क्लेरिकल केडर, कंप्यूटर ओपरेटर इसके अलावा स्पोर्ट्स कोटा पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यूपी पुलिस में एसआई की सैलरी 30 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक पहुंच सकती है।

किन पदों पर होगी कितनी भर्ती?

सब इंस्पेक्टर 2469, कॉन्सटेबल 52669, रेडियो ऑप्रेरट 2430, क्लेरिकल केडर 545, कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर 927, जेल वॉर्डन 2833, स्पोर्ट्स कोटा सिटिजन पुलिस 521 पद। READ MORE : Hindi Language: किस भाषा से लिया गया है हिंदी शब्द

जान लें आयु :

आयु सीमा की बात की जाए तो जनरल के लिए 18 से 22 साल, जनरल फीमेल के लिए 18 से 25, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 18 से 31 साल और रिजर्व कैटेगिरी के लिए और पांच साल की छूट दी गई है। सीने की बात की जाए तो फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए 82cm मेल कैंडिडेट्स के लिए चेस्ट की चौड़ाई 79cm बिना फुलाए) और 84cm (फुलाकर) चाहिए, लंबाई 168cm.ST कैटेगिरी के लिए 77cm (बिना फुलाए) और 82cc (फुलाकर) चाहिए, लंबाई 160cc होनी चाहिए.