{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UPSC Success Story : सरकारी स्कूल के बच्चे ने बिना कोचिंग के पास किया यूपीएससी की परीक्षा

 
IFS Success Story : आज हम आपको ऐसे ही एक बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बिना ही कोचिंग के यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को पास किया है। हम आपको बताने जा रहे हैं यूपी के बांदा जिले के एक 24 वर्षिय शिवम कुमार साहू ने यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को बिना कोचिंग के ही पास किया है। आपको बता दें कि शिवम के पिता यूपी के बांदा जिले में एक सरकार स्कूल के प्रिंसिपल हैं। Dainik Haryana News :#UPSC Success Story (नई दिल्ली) : यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है। आपने बहुत सी सफलता और अफसरों की कहानियां सुनी होंगी। सभी कहानियों में आपने देखा होगा के लाखों लोग हर साल कोचिंग लेने के लिए शहरों में जाते हैं। क्या आपने कभी सुना है कि किसी सरकार स्कूल के बच्चे ने बिना कोचिंग के यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को पास किया हो। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बिना ही कोचिंग के यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को पास किया है। हम आपको बताने जा रहे हैं यूपी के बांदा जिले के एक 24 वर्षिय शिवम कुमार साहू ने यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को बिना कोचिंग के ही पास किया है। आपको बता दें कि शिवम के पिता यूपी के बांदा जिले में एक सरकार स्कूल के प्रिंसिपल हैं। उनके पिता जी का कहना है कि जब शिवम छोटा था मेरा तभी से सपना था कि वो बड़ा होकर एक बड़ा अफसर बने। आज मेरे बेटे ने मेरे उस सपने को पूरा कर दिया है और देश के लिए कुछ करके दिखा दिया है। शिवन ने दिन रात एक करके मेहनत करी और यूपीएससी(UPSC) को पास कर 75वीं रैंक को हासिल किया है। शिवम शुरू से ही पढ़ाई में तेज था। आज मेरे बेटे ने मेरे सपने को पूरा कर दिया और मुझे उस पर गर्व है। शिवम की स्कूल की परीक्षा गांव के सरकारी स्कूल में ही हुई थी। उसके बाद 6वीं क्लास के बाद उनका दाखिला नवोदय विद्यालय में हो गया और शिवन ने बीएचयू(BHU) से एमटेक(M.Tech) की डिग्री करी। सभी डिग्री पूरी होने के बाद शिवम वापस अपने घर आए और आते ही साल 2021 में यूपीएससी(UPSC) की तैयारी करना शुरू कर दिया। शिवम का कहना है कि उनका सपना आईएएस(IAS) बनने का था लेकिन लगातार दो बार परीक्षा देने के बाद उनको सफलता नहीं मिली और जब तीसरा प्रयास किया तो उनका सिलेक्शन आईएफएस(IFS) में हो गया। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को लेकर बहुत सारी बातें बताई हैं किसी भी दबाव में आकर हमें परीक्षा की तैयरी नहीं करना चाहिए। अपने मन से और लगर ने तैयारी करनी चाहिए। आपने ये तो सुना होगा के दिल से की गई मेहनत कभी जाया नहीं जाती है।