{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UPSC Success Story : 5 बार फेल होने के बाद भी नहीं छोड़ी तैयारी,आज है आईएएस अफसर

 
IAS Success Story : यूपीएससी जो बहुत कठिन परीक्षा मानी जाती है। कुछ लोग इसमें सिलेक्ट हो पाते है जबकि कुछ रह जाते है। कुछ लोग अपनी गलतियों से सीखकर और अधिक मेहनत करते है,वहीं आगे चलकर सफलता प्राप्त करते है। ऐसी ही आईएएस नुपुर गोयल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। आइए जानते है अपनी कड़ी मेहनत से बने आईएएस नुपुर की कहानी Dainik Haryana News, IAS Nupur Goyal (New Delhi ) : नुपुर गोयल दिल्ली के नरेला की रहने वाली है। इन्होंने डीएवी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। वहीं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।इसके बाद इसने इग्नू से पब्लिक एडिमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स पूरा किया। Read Also : IAS Success Story : खूबसूरती के मामले में टीना डाबी को भी छोडती है पीछे, देखे IAS की तस्वीरें मीडिया के मुताबिक नुपुर को उनके चाचा से सिविल सर्विसेज में जाने की प्ररेणा मिली। उनके चाचा खुद आईएएस बनना चाहते थे, जिसमें वह सफल नहीं हो पाएं,जिसके बाद नुपुर ने निर्णय किया कि वह इस परीक्षा को पास करके दम लेगी। नुपुर गोयल की यूपीएससी  के सफर की शुरूआत शानदार रही, जब साल 2014 में पहली ही बार में उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों क्लियर करलिया, लेकिन इंटरव्यू में बाहर हो गईं. अगले साल उन्होंने फिर से प्रयास किया लेकिन इस बार वह प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर पाईं. तीसरी बार में वह इंटरव्यू तक पहुंच गई लेकिन वह इसे पास नहीं कर पाई। फिर उसने चौथी बार प्रयास किया,इस बार वह प्रीलिम्स नहीं निकाल पाई। 5 वें प्रयास में वह फिर इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन इस बार उसका फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया। इतनी असफलताओं के बाद भी नुपुर ने हार नही मानी। इसी बीच उसकी नौकरी आईबी यानि इंटेलीजेंस ब्यूरों में लग गई। Read More : Haryana News: कुशल श्रमिकों को विदेश भेजने पर सहमत हरियाणा सरकार! वह आईबी में बतौर इंटेलीजेंस ऑफिसर नियुक्त हुईं, लेकिन उनका आईएएस कअर बनने का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ था. लिहाजा उन्होंने 6वीं बार यूपीएससी में अपना आखिरी अटेम्प्ट दिया. इस बार उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, औऱ जैसा कि कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, नुपुर गोयल की भी कोशिश सफल हुई और अपने अंतिम प्रयास में वह आईएएस बन ही गईं. नुपुर गोयल ने साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आॅल इंडिया रैंक 11वीं हासिल की। अपने इंटरव्यू में नुपुर कहती है कि यूपीएससी के सफर में कई बार निराशा का सामना करना पड़ता है,लेकिन ऐसे में जरूरी है कि आपका सपोर्ट सिस्टम यानि कि घर परिवार और दोस्त ऐसे होने चाहिए जो आपको बुरे समय से निकाल सकें।नुपुर गोयल यूपी कैडर की 2020 बैच की आईएएस अफसर है।