{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UPSC : बॉलीवुड के सितारों की तरह हुई इन IAS की शादी

 
Dainik Haryana News : Success Story Of IAS : दोस्तों आपने सफलता की कहनी तो बहुत सारी सुनी होंगे, पर आज हम आपको एक ऐसे IAS अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जो आपको सुचने में काफी रोचक लगेगी।       हम बात कर रहे हैं  IAS गौरव बेनल और IFS आरूषि मिश्रा की लव स्टोरी की जो बड़ी ही रोचक है। हाल ही में इन दोनों ने शादी रचा ली है और हर रोज इनकी फोटो वायरल हो रही हैं।   Read Also: IND VS AUS: एक बार फिर टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे तार-तार   इन दोनों की शादी ऐसे हुई जैसे किसी बॉलीवुड के सितारों की शादी हो। गौरव ने साल 2015 में UPSC की परीक्षा को पास किया था और 249वीं रैंक हासिल की, हाल ही में वो मध्य प्रदेश के भोपाल में कमिशनर के पद पर नियुक्त हैं।   Read Also: Success Story Of IPS : 300 एनकाउंटर कर बने बादशाह, कौन है ये IPS अफसर   वो आईएएस टीना डाबी(IAS Tina Dabi) के साथ ट्रेनिंग में थे। हाल ही में इन दोनों ने अपनी शादी की फोटो को वायरल किया है, और बाकि की सारी रश्मों को भी इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है।