{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Virat Kohli Biography: दुनिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली के जीवन और सफलता की कहानी

 
Virat Kohli Success Story: विराट कोहली जो आज टीम इंडिया के रीड की हड्डी हैं। इन दिनों विश्व कप 2023 चल रहा है और विराट कोहली रन मशीन जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं। रन बनाने के मामले में वो पहले पायदान पर खड़े हैं। बात करें विराट कोहली के फैन फालोविंग की तो वो मसहूर फुटबालर क्रिसटीयानो रोनाल्डो के बाद दुसरे नंबर पर आते हैं। अगर आप विराट कोहली के जीवन (Virat Kohli Biography)की कहानी शुनना चाहते हैं कि वो किस तरह से इस मुकांम तक पहुंचे तो बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: King Kohli 50 Hundred(नई दिल्ली): विराट कोहली का जन्म 5 नंबर 1988 में दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। विराट की माता सरोज एक आम ग्रहणी और पिता प्रेम कोहली पेशे से वकिल हैं । विराट कोहली से बड़े उनके 2 भाई बहन और हैं। उनकी बहन का नाम भावना और भाई का नाम विकाश है। (Virat Kohli Biography)उनके परिवार का कहना है की विराट जब 3 साल के थे तो अपने पिता से गेंद फेंकने को कहते ये। विराट ने अपनी आरंभिक शिक्षा उत्तम नगर के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद विराट जब 1998 में 9 साल के थे तो पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए। इसके बाद जैसे-जैसे कोहली की उम्र बढ़ती चली गई उनका क्रिकेट का जूनून और बढ़ता चला गया। इसके बाद जब कोहली 9 वीं कक्षा में थे तो उनको सविएर कानवेंट में डाला गया। साल 2004 में विराट अंडर 17 दिल्ली क्रिकेट टीम में शामिल हुए। Read Also; Ind vs NZ live: विराट ने जड़ा 50 वां शतक टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़ 4 मैचों की विजय मर्चेंट ट्राफी में विराट कोहली ने 450 रन बनाए। एक मैच में 251 रन नाबाद बनाकर खड़े रहे। इसके बाद अगले साल फिर से यही ट्राफी हुई और 7 मैचों की सीरीज में विराट 2 शतक ठोक 757 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। साल 2006 में विराट कोहली को India Under 19 Team में सिलेक्शन हुआ। पहला टूर इंग्लैंड के साथ था और कोहली ने 3 मैचों में 105 रन बनाए थे। इसके बाद अगले साल पाकिस्तान के साथ जबरदस्त प्रदर्शन रहा। कोहली के पिता का 18 दिसंबर 2006 में निधन हो गया, जिसके बाद विराट कोहली को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

2008 में मिली टीम इंडिया में जगह(Virat Kohli Biography)

विराट ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत 2008 में की थी। इसके बाद विराट कोहली 2011 में विश्व विजेता टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। इसके बाद विराट कोहली लगातार आगे बढ़ते ही चले गए। Read Also: Grammy Award : भारत में सबसे पहले किसे मिला था ग्रैमी अवॉर्ड? वन-डे इंटरनेशनल में विराट कोहली शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर चुके हैं। विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए खेलते 16 साल होने को आए और विराट आज भी एक फिटनेस आइकन हैं। विश्व कप में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं।

विराट ने जड़ा 50 वां शतक.