{"vars":{"id": "112803:4780"}}

world entrepreneurship day : स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति दूसरों को भी करता है रोजगार प्रदान

 
world entrepreneurship day : विश्व उधमिता दिवस के अवसर पर सोमवार को करनाल के डॉ मंगलसेन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला तथा हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव राजेश गोयल भी विशेष रुप से मौजूद रहे। Dainik Haryana News,Employes News(ब्यूरो): इस मौके स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए स्वावलंबी भारत अभियान व विभिन्न बैंकों की ओर से स्टॉल लगाए गए इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह कार्यक्रम आईटीआई करनाल और स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के प्रति प्रेरित करना है, ताकि वे भविष्य में न केवल खुद का व्यवसाय स्थापित करे बल्कि अपने व्यवसाय के माध्यम से अन्य युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन करे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार करने वाला एक व्यक्ति कई लोगों को रोजगार प्रदान करता है जबकि नौकरी करने वाला केवल अपने तक सीमित रहता है। READ ALSO :Viral Jokes : हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव राजेश गोयल ने कहा कि हमें अगर भारत को समृद्ध और सक्षम तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो स्वरोजगार को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की 67 प्रतिशत जनसंख्या युवा है, और कोई भी देश 8 या 10 प्रतिशत से अधिक नौकरी उपलब्ध नहीं करा सकता, ऐसे में अगर इस युवा शक्ति का प्रयोग देश के औद्योगिक विकास में किया जाए तो न केवल उसका जीवन संवरेगा बल्कि देश और समाज का भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि हरियाणा और भारत सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु अनेक तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है। युवाओं को उनका लाभ उठाकर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुद्रा लोन से लेकर और स्किल डेवलपमेंट तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा स्थापित रोजगार सृजन केंद्र ऐसे युवाओं को सही दिशा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने आज ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो स्वरोजगार कर जीरो से हीरो बने हैं और आज समाज में उनका विशेष योगदान है। स्वावलंबी भारत अभियान की केंद्रीय समिति के सदस्य सुरेश कुमार पुरी ने कहा कि आज बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। इसका हल स्वरोजगार और उद्यमिता ही है। इसके लिए हम देश के सभी 750 जिलों में रोजगार सृजन केंद्र खोलने की योजना बना रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक देश भर में 450 रोजगार सृजन केंद्र खोले जा चुके है और बाकियों के लिए हम प्रयासरत है। READ MORE :Haryana Roadways : हरियाणा में रोडवेज बसों के लिए लगाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन, कौन से जिले में लगेंगे सबसे पहले उन्होंने कहा कि युवाओं की सोच और हृदय परिवर्तन के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं और स्कूल कॉलेज व तकनीकी शिक्षा संस्थानों में जाकर युवाओं को इसके लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं और युवाओं का रुझान इस तरफ हुआ है।कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों ने भी स्वरोजगार और उद्यमिता को बेरोजगारी समाप्त करने का एक जरिया बताया। उन्होंने कहा कि आज अनेक तरह का कौशल विकास कर युवा और महिलाएं रोजगार पा रही हैं। सभी को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।