बजट से पहले 8Pay Commission को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में होगी बढ़ोतरी!
Jan 31, 2023, 10:00 IST
Dainik Haryana News : 8Pay Commission 2023 : अगर आप भी केंद्र कर्मचारी हैं तो आपको काम की सुचना हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वें वेतन आयोग(8Pay Commission) की घोषणा कर सकती है। बता दें कि कल के दिन मंत्री लोकसभा में बजट को पेश करने जा रही हैं, उम्मीद है कि इस बार कई बड़े ऐलान सरकार की और से किए जा सकते हैं। पिछली साल 7वां वेतन आयोग(7Pay Commission) 8 से पहले आया था, इस बार उम्मीद है कि 8वें(8Pay Commission) के बारे में सरकार कुछ बता सकती है। अगर ऐसा नहीं है तो सरकार की और से अन्य कुछ ऐसी योजनाएं लागू हो सकती हैं जिनसे आमजन और कर्मचारियों को फायदा पहुंचे। हो सकता है 8वें वेतन आयोग का ऐलान: Read Also: Budget 2023 : घर खरीदने वालों की हुई मौज, बजट से मिलेगी से सौगात! जैसा की आप जानते हैं आने वाले साल यानी 2024 में संसद के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की अहम भुमिका होने वाली है, तो सरकार की और से उन्हें सौगात देने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। चुनाव के दौरान सभी सही से काम करें इसके लिए कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी से और अच्छा काम क्या हो सकता है। इसलिए ही इस बार के बजट से उम्मीद की जा रही है कि इस साल कर्मचारियों की मौज होने जा रही है। तनख्वा बढ़ाने के लिए बनेगी नई व्यव्स्था! कर्मचारियों की और से मांग की जा रही है, कि उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो, क्योंकि 7वें वेतन आयोग(7Pay Commission) में उनकी सैलरी में काफी कम बढ़ोतरी हो पाई है। इसलिए वो इस बार मांग कर रहे हें कि इस बार 8वें वेतन आयोग(8Pay Commission) की घोषणा और कर्मचारियों की तनख्वा में ज्यादा इजाफा हो। हालांकि, सरकार की और से कर्मचारियों के लिए कुछ ऐसी व्यव्स्था बनाई जा रही है जिससे उनके वेतन में हर साल अपने आप ही बढ़ोतरी हो और वो खु 7वें वेतन आयोग(7Pay Commission) में उनकी सैलरी में काफी कम बढ़ोतरी हो पाई है। इसलिए वो इस बार मांग कर रहे हें कि इस बार 8वें वेतन आयोग(8Pay Commission) की घोषणा और कर्मचारियों की तनख्वा में ज्यादा इजाफा हो। हालांकि, सरकार की और से कर्मचारियों के लिए कुछ ऐसी व्यव्स्था बनाई जा रही है जिससे उनके वेतन में हर साल अपने आप ही बढ़ोतरी हो और वो खुश रह कर काम करें। Read More : Rishabh Pant Health Update : ऋषभ पंत की हैल्थ को लेकर सामने आई ये बडी खबर सरकार की कहा ये... सरकार का कहना है कि 8वें वेतन आयोग(8Pay Commission) की बजाए कर्मचारियों को कुछ ऐसी सुविधाएं देने के बारे में विचार कर रही है जिससे उनके वेतन में प्राइवेट नौकरी वालों की तरह हर साल अपने आप ही बढ़ोतरी हो। बताते चलें कि अभी तक 8वें वेतन आयोग के बारे में सरकार की और से किसी भी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जा रहा है। Read Also:Vastu Tips : शनिदेव हो जाऐंगे नाराज, न करें भूलकर भी ये गलती, धन की होगी हानि DA को लेकर क्या कह रही सरकार : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आठ साल पहले लागू हुए सातवें वेतन आयोग(7Pay Commission) में कर्मचारियों की सैलरी हर 6 महीने के बाद अपने आप ही बढ़ जाती है। ऐसे में अब कर्मचारियों के बीच चर्चा ये है कि क्या महंगाई भत्ता हर साल ऐसे ही बढ़ेगा या इस बार के बजट में कोई और व्यव्स्था को लागू किया जाएगा।