{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 Haryana News : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में किया गया बड़ा बदलाव

 
Latest Update : हरियाणा सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। हाल ही में सीईटी की परीक्षा को लिया गया और उसमें 3.57 लाख बच्चे पास हुए। आज के समय में जो भी बच्चा सीईटी को पास कर लेने के बाद ही वो हरियाणा में एग्जाम दे सकता है। उसके बाद ही आप नौकरी ले सकते हैं।   Dainik Haryana News : Haryana Civil Services Exam : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल( Haryana Chief Minister Manhor Lal) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सिविल सेवा परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र में चार की जगह अब पांच विकल्प दिए जाएंगे। READ ALSO : Business Tips : महज एक लैपटॉप से करें हर माह 40 हजार की कमाई, जानें कैसे यदि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उतर नही देना चाहता है तो उसे किसी एक विकल्प के ऊपर गोला लगाकर काला करना होगा और यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न को करना ही नहीं चाहता है तो उसे विकल्प ई(Option-E) के ऊपर काला गोला करना होगा बैठक में प्रस्ताव पास किया है गया है. READ MORE : Vodafone- Idea के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान ने उड़ाए सबसे होश! मिल रहा बस इतने में पैसे में कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरन किसी भी विकल्प के गोले को काला नही करेगा तो उसका एक चौथाई अंक यानि (0.25) काट लिया जाएगा। भी अभ्यर्थी यदि प्रश्न पत्र में 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्प में कोई भी गोला काला नही करेगा तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा