{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 हरियाणा का ये शहर बनेगा ऐशिया का सबसे बड़ा IT हब

 
Haryana Government : उपमुख्यमंत्री का कहना है कि खरखौदा में नया मारूति प्लांट( New Maruti Plant) लगाया जा रहा है जिसके बनते ही हरियाणा के 75 फीयदी युवाओं को रोजगार मिलेगा। जो भी परिवार गरीब रेखा के नीचे आते हैं उनको आर्थिक मदद सरकार दे रही है। Dainik Haryana News :#Haryana IT Hub (नई दिल्ली) :  हरियाणा सरकार प्रदेश(Haryana Government) का विकास करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। अगर आप भी हरियाणा से हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) का कहना है कि हरियाणा के मानेसर में ऐशिया का सबसे बडा IT हब बनने जा रहा है। इस हब के बनने के बाद हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा। हाल ही के समय में ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने के लिए लगातार परिवर्तन कर रही है और 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। आईए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। READ ALSO :Haryanvi Chutkule: चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो

सरकार अमृत सरोवर योजना(Government Amrit Sarovar Scheme) :

इस योजना के तहत सभी गांव के तलाब, जोहड़ और शिक्षा के पैसों का निवेश किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला( Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) का कहना है कि किसानों को उसकी फसल के पैसे 48 घंटे के अंदर ही दिये जा रहे हैं। बारिश की वजह से खराब फसलों का मुआवजा भी भेज दिया गया है। READ MORE :Traffic Rules: अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम तो घर पर पहुंच जाएगा चालान

मारूति को मिलेगा 75 प्रतिशत यूथ रिजर्वेशन :

उपमुख्यमंत्री का कहना है कि खरखौदा में नया मारूति प्लांट( New Maruti Plant) लगाया जा रहा है जिसके बनते ही हरियाणा के 75 फीयदी युवाओं को रोजगार मिलेगा। जो भी परिवार गरीब रेखा के नीचे आते हैं उनको आर्थिक मदद सरकार दे रही है। सभी के परिवार पहचान पत्र बनवा रही है और सभी को आनलाइन राशन कार्ड दे रही है। वृद्धावस्था योजना की बात करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने वृद्धावस्था पेंशन की घोषणा करी तो विपक्षी दल के लोगों ने इसका विरोध किया है।