{"vars":{"id": "112803:4780"}}

1200 सौ एकड़ जमीन पर विकसित होगी IMT खुडाना

 
Haryana News : हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में IMT खुडाना के विषय पर हरियाणा सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में राजेश खुल्लर IMT आनंद मोहन शरण, अनिल मलिक,यश गर्ग शामिल हुए हैं। Dainik Haryana News;Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): धिकारियों ने पूर्व मंत्री से IMT की योजना को चालू करने के लिए सभी बतो पर गहनता से विचार विमर्श किया और इसे जल्द ही शुरू करने का आश्वाशन दिया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि उनके मंत्री काल में उनके विधानसभा क्षेत्र खुडाना में आईएमटी का शिलान्यास 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने किया था। READ ALSO :हैलोनिक्स टेक्नोलॉजीज ने भारत का पहला ‘अप-डाउन ग्लो’ led Bulb लॉन्च किया IMT खुडाना को 12 सौ एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। जिसके लिए 1031 एकड़ जमीन खुडाना गांव की पंचायत उपलब्ध कराएगी व बची हुई 174 एकड़ जमीन किसानों द्वारा ली जाएगी। IMT खुडाना के लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी चंडीगढ़ उनके आवास पर मुलाकात कर चुके है और इस कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया था. जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। IMT खुडाना के साथ-साथ अन्य सभी विकास कार्यो पर सरकार की उनपर नजर बनी हुई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का कहना है कि खुडाना के कार्य को पूरा करने की तैयारी की जा रही है। इसके बनने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। READ MORE :Jokes In Hindi: हर समय हंसते रहना चाहिए