{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ajio Big Bold Sale : करनाल ने बनाया ‘अजियो बिग बोल्ड सेल’ में खरीददारी का रिकॉर्ड

 
Reliance Jio : 2023 एडिशन में छोटे शहरों और कस्बों में खरीदारी को लेकर खासा ज्यादा उत्साह नजर आया। कुल ऑर्डर का 50 फीसदी सिर्फ टियर 2 और टियर 3 मार्केट से मिला। यह क्षेत्रीय बाजारों में अजियो की पैठ को दर्शाता है। खास बात यह रही कि नॉन मेट्रो शहरों से 5 लाख से अधिक लोगों ने पहली बार अजियो पर खरीददारी की। Dainik Haryana News :#Ajio Big Bold Sale(ब्यूरो): रिलायंस के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अजियो ने अपने फ्लैगशिप सेल इवेंट ‘बिग बोल्ड सेल’( Big Bold Sale) 2023 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। फैशन खरीददारी के मामले में हरियाणा का करनाल और कर्नाटक का मैसूरु, नॉन मेट्रों शहरों में टॉप पर रहे। मेट्रो शहरों में बेंग्लुरु ने बाजी मारी। अजियो ने इसे अब तक का सबसे बड़ा सेल इवेंट बताया है। अजियो की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बिक्री के पहले घंटे से ही, ग्राहकों ने अजियो पर खरीदारी में 120 करोड़ + मिनट लगाए और 13 लाख + स्टाइल्स में से अपने चुनाव किये । READ ALSO : Bihar News: क्या NDA मे शामिल होंगे जीतन राम मांझी, अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात कंपनी का दावा है कि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कुल ऑर्डर 40 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं । समर कलेक्शन की डिमांड सबसे ज्यादा रही। बुडा जीन्स, गैप, एवं मार्क्स एंड स्पेंसर जैसे ब्रांड्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया। 2023 एडिशन में छोटे शहरों और कस्बों में खरीदारी को लेकर खासा ज्यादा उत्साह नजर आया। कुल ऑर्डर का 50 फीसदी सिर्फ टियर 2 और टियर 3 मार्केट से मिला। यह क्षेत्रीय बाजारों में अजियो की पैठ को दर्शाता है। खास बात यह रही कि नॉन मेट्रो शहरों से 5 लाख से अधिक लोगों ने पहली बार अजियो पर खरीददारी की। READ MORE : Reliance Jio : ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड को उत्तर भारत के बाजारों में उतारेगी रिलायंस Total Order  का 50% टीयर-2 और टीयर 3 शहरों से आया नॉन मेट्रो शहरों में करनाल और मैसूरु टॉप पर मेट्रो शहरों में बेंग्लुरु आया अव्वल