{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Anil Vij News: हरियाणा में लंबे समय बाद निकला समस्या का समाधान, एक बार फिर संभालेंगें विज काम काज

 
Haryana Politics Today: हरियाणा में लंबे समय से सियाशी विवाद चल रहा था। हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज(Anil Vij )अपने काम में किसी दुसरे की दखल अंदाजी से काफी नाराज थे। इसी के चलते अनिल विज स्वास्थ्य विभाग की कोई भी फाइल नहीं देख रहे थे। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अनिल विज के मानने की खबर आई है और वो फिर से अपना काम संभालते दिखने वाले हैं। Dainik Haryana News: Haryana News Hindi(चंडीगढ़): अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच पिछले 66 दिनोें से चल रही समस्या का समाधान निकला है। इसके लिए अनिल विज और सीएम मनोहर लाल के बीच दो बार बैठक हुई। बताया जा रहा है कि अनिल विज अब मान गए हैं और एक बार फिर से अपने काम की और लौटने वाले हैं। मुख्यमंत्री के आश्वासन से सहमत हैं अनिल विज(Anil Vij ) सरकार स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सोनिया खुल्लर को कहीं और तबादला करन के बारे में सोच रही है। Read Also: LPG Gas Connection : गैस पर पाना चाहते हैं सब्सिडी तो अभी कर लें से काम, वरना नहीं मिलेगा सब्सिडी का पैसा

2 बार की मुलाकात से निकला समाधान

हरियाणा के गृह मंत्री (Anil Vij)पिछले दो महीने से स्वास्थ्य विभाग की कोई भी फाइल नहीं देख रहे थे। दुसरी बार जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज से बात तो वो दोनों ही कमरे में बातचीत करने के लिए गए थे। इस बार मुख्यमंत्री की बातों से अनिज विज संतुष्ट नजर आए। एक बार फिर से लंबे समय बाद अनिल विज (Anil Vij )सोमवार से वो फिर से स्वास्थ्य विभाग का काम संभालते नजर आने वाले हैं।

विंटर सत्र से पहले किया निपटारा

15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है और अनिल विज(Anil Vij )ने नाराजगी के चलते साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर समाधान नहीं हुआ तो वो स्वास्थ्य विभाग छोड़ देंगें और शीतकालीन सत्र में स्वास्थ्य विभाग को लेकर किसी प्रकार का जवाब नहीं देंगें। Read Also: Govt. Scheme : महिलाओं के खाते में आए 1250 रूपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अफसरों से नाराज दिखे है विधायक

हरियाणा में कई विधायक अफसर साही की शिकायत कर चुके हैं। इसी के चलते अनिल विज भी नाराज दिखे। अनिल विज अपने काम में किसी की दखल पसंद नहीं करते। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने 5 अक्टूबर को स्वास्य विभाग की बैठक बुलाई थी। यही बात अनिल विज को पसंद नहीं आई और वो इसकी श्किायत सीएम से कर विभाग के काम छोड़ दिए। अनिल विज की नाराजगी को देखते हुए सीएम को बड़ा फैसला लेना ही पड़ा। विभाग के मुख्यिा को बदलने के बारे में सोचना ही पड़ा।