{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Anil Vij News: अनिल विज के दरबार में गुहार लेकर पहुंचे किसान, माइनिंग विभास की करी शिकायत

 
Haryana News, Haryana Politics: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हर समय काफी चर्चा में रहते हैं । अनिल विज अपने तुरंत एक्शन के लिए जाने जाते है। अनिल विज जंनता की आवाज सुनने के लिए दरबार लगाते हैं। चाहे गर्मी हो यां शर्दी उनका ये दरबार चलता ही रहता है। इन दिनों अनिल विज एक और बात को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। हिसार, नारनौल समेत अन्य कई जिलों के किसानों ने अनिल विज के दरबार में माइनिंग विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। Dainik Haryana News: Ambala News(ब्यूरो): अनिल विज के दरबार में कई जिलों के किसान माइनिंग विभाग के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे, किसानों का कहना है कि माइनिंग विभाग उनको नियमों का हवाला देकर तंग कर रहा है। अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज का दरबार बंद होने के बाद बहुत से लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। वीरवार को कई जिलों के किसान अनिल विज के आवास पर पहुंचे। Read Also: Punjab News : नशे में धुत लड़की का वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश किसानों का कहना है कि माइनिंग विभाग छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके चालान कर रहा है। खेत से मिट्टी निकालने को लेकर उनको नियमों की आड़ में परेशान किया जा रहा है। किसानों ने अनिल विज के सामने अपना प्रस्ताव रखा है कि किसानों की मिट्टी को खनन विभाग से अलग किया जाए। दरबार बंद होने के बाद से और भी बहुत से लोग अपनी शिकायत लेकर अनिल विज के आवास पर पहुंचे। शाहबाज से आई महिलाओं ने उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार किए जाने पर कोई कार्रवाई ना होने की शिकायत सोंपी। वहीं यमुनानगर से आई एक महिला ने अपने बच्चों दवारा उनको घर से बाहर निकालने की शिकायत दर्ज करवाई। Read Also: Haryana Govt. Scheme : हरियाणा सरकार 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर किसानों को दे रही कृषि यंत्र, अभी उठाएं योजना का लाभ बहुत से लोग और भी उनके आवास पर शिकायत लेकर पहुंचे। अनिल विज ने सभी की शिकायत सुनते हुए हर संभव और उचित कार्यवाही करने का आसवासन दिया है। हरियाणा में अनिल विज को गब्बर के नाम से भी जाना जाता है।