{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Asian Games in China 2023 : चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हरियाणा के शेर ने लहराया तिरंगा

 
Haryana News: हरियाणा के खिलाड़ियों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खेलों में अपनी धाक जमा रखी है। खेलों के प्रति खिलाड़ियों के बढ़ रहे रुझान को देखकर मनोहर सरकार ने खिलाडियों के लिए ही नही बल्कि प्रक्टिस करने के लिए भी स्टेडियमों की व्यवस्था की है।  हरियाणा के खिलाड़ी अबकी बार चीन में आयोजित एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और देश के लिए मेडल जीत रहे हैं। Dainik Haryana News: Karnal Update, Asian Games in China 2023 (चंडीगढ़):  25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल(25 Meter Rapid Fire Pistol) टीम ने देश को कांस्य पदक दिलाने का काम किया है, इस टीम में करनाल के अनीश बनवाला भी शामिल थे। सोमवार को चीन में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में चीन ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 1800 में से 1765 अंक और कोरिया ने 1734 का स्कोर किया। यानि देश 47 से स्वर्ण व 16 अंक से रजत पदक चूक गया और देश के इन निशानेबाजों को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन देश के लिए यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। अनीश(Anish) के पिता जगपाल सिंह ने बताया कि बेटे अनीश ने अपनी टीम के साथ मिलकर देश को कांस्य पदक जरूर दिलाया है। जिसके चलते जीत से परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल(25 Meter Rapid Fire Pistol) टीम में अनीश बनवाला के साथ वियवीर संधू पंजाब व आदर्श सिंह फरीदाबाद मौजूद रहे। जगपाल ने बताया कि इस एक गेम के लिए वह निरंतर दिन रात कड़ी मेहनत भी करता है। लेकिन हर खेल में हार जीत तो जीवन का हिस्सा है। जीवन का यही सत्य है कि हार के बाद ही जीत है। वहीं परिवार में काफी खुशी का माहौल है और इस खुशी के साथ आज उनका जन्मदिन भी है इसलिए खुशी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। Read Also: India vs Australia 3rd ODI: विश्व कप की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलिया की जीत से वापसी उनके पिता ने बताया कि अनीश बनवाला ने कभी मार्डन पेंटाथलॉन गेम से शुरूआत की थी। लेकिन पढ़ाई और पांच खेलों का प्रशिक्षण एक साथ लेना मुश्किल हो रहा था। मार्डन पेंटाथलॉन जिसमें कि पांच खेल पिस्टल शूटिंग, फेंसिंग, स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग और रनिंग शामिल है। हालांकि इन खेलों में भी वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे और उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके थे। लेकिन फिर उन्होंने शूटिंग गेम को अपनाया और उसमें ही खेल कर अच्छा मुकाम भी पाया। इतना ही नहीं अनीश की बड़ी बहन भी शूटिंग खेल करती थी जो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड ला चुकी है। उससे पहले 2022 में सीनियर वल्र्ड कप में एक टीम गोल्ड मिला था। वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम के 25 मीटर रेपिड फायर (25 Meter Rapid Fire Pistol)में अनीश ने देश को गोल्ड दिलाया था। उस समय वह 10वीं क्लास में पढ़ाई करते थे। और वह आज तक के इस श्रेणी में गोल्ड लेने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी बन गए थे देश के प्रधानमंत्री ने भी मन की बात में अनीश के साथ बात की और उन्हें बधाई दी थी। यहीं नहीं मार्डन पेंटाथलॉन में भी वह कई मेडल जीत चुका है। Read Also: Haryana Hindi News: सीएम मनोहर लाल ने सुनी लोगों की समस्या, सरकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी इसके अलावा उन्होंने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में महारत हासिल करते हुए मेडलों की झड़ी लगा दी। फरवरी 2018 सिडनी में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में इंडिविजुअल में मुस्कान और अनीश ने एक साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था। मुस्कन 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल और अनीश ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल (25 Meter Rapid Fire Pistol)में भाग लिया था। अनीश अब तक नेशनल में 65 और इंटरनेशनल में करीब 31 पदक अपने नाम कर चुका है। यहीं नहीं पांच बार लगातार जूनियर चैंपियन और पांच बार सीनियर चैंपियन भी रह चुका है।