{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bus Stand In Haryana : हरियाणा के इन जिलों में बनने जा रहे नए बस स्टैंड

 
Haryana News : जहां पर बस स्टैंड शहर के अंदर हैं और वो काफी छोटे या टूट चुके हैं। इन बस स्टैंड से बसें काफी ज्यादा समय में बाहर निकलती हैं क्योंकि भीड़ जयादा होने के कारण लोगों को और बसों को निकलने का राश्ता ही नहीं मिलता है। करनाल, फरीदाबाद, सोनीपत, गुरूग्राम आदि कई जिलों में बहुत जल्द ही बस स्टैंड को शहर से बाहर बना दिया जाएगा।     Dainik Haryana News : New Bus Stand In Haryana : इस में सफर करने वाले हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर है। दोस्तों हर रोज हरियाणा के बस स्टैंड पर हजारों पर आती जाती हैं और हजारों लोग यहां से बस को पकड़ते हैं। ऐसे में कई बस स्टैंड ऐसे हैं जिनकी हालत काफी खराब है और यात्रियों को आने जाने में भी काफी परेशानी होती है।     इसी के चलते हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा( Transport Minister Moolchand Sharma) मंगलवार को सोनीपत के दौरे पर पहुंचे और वहां पर बस स्टैंड की हालद देख उन्होंने ऐलान किया के हरियाणा में नए बस स्टैंड को बनाने के लिए काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। सोनीपत में उन्होंने शिकायत के निवारण की समिति की अध्यक्षता करी। वहां पर लोगों ने बस स्टैंड को लेकर काफी शिकयते करी और मौके पर मोजूद अधिकरियों को जल्द से जल्द एक्शन लेने के आदेश दिए गए।   READ ALSO :Online Fraud : व्यक्ति के खाते से अचानक उड़े 15 लाख रूपये, जानें कैसे 

शहर से बाहर बनेंगे बस स्टैंड :

    दोस्तों कई जिले ऐसे हैं जहां पर बस स्टैंड शहर के अंदर हैं और वो काफी छोटे या टूट चुके हैं। इन बस स्टैंड से बसें काफी ज्यादा समय में बाहर निकलती हैं क्योंकि भीड़ जयादा होने के कारण लोगों को और बसों को निकलने का राश्ता ही नहीं मिलता है। करनाल, फरीदाबाद, सोनीपत, गुरूग्राम आदि कई जिलों में बहुत जल्द ही बस स्टैंड को शहर से बाहर बना दिया जाएगा। मंत्री जी का कहना है कि जल्दी ही नए बस स्टैंड को बनाया जाएगा और हर एक डिपू में नई बसों को शमिल किया जाएगा।     इन बसों को लंबे रूटों के लिए चलाया जाएगा और जिन रूटों पर से बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं वहां पर कम ही समय में नई बसों को दौबारा से चलाया जाएगा। विधायक मोहनलान का कहना है कि सोनीपत से सीधी सालासर और खाटूशाम के लिए बसें चलाई जाएं। परिवहन मंत्री ने इस बात पर भी विचार करते हुए कहा है कि इस सुविधा को भी जल्द ही दिया जाएगा। हमारी सरकार देश में परिवहन को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि लोगों को सफर करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।   READ MORE: Online Fraud : व्यक्ति के खाते से अचानक उड़े 15 लाख रूपये, जानें कैसे

यमुनानगर में पहुंची 25 नॉन एसी बसें :

    इन बसों को बुधवार को रवाना कर दिया गया है। हाल ही में जानकारी मिली थी के यमुनानगर डिपो( Yamunanagar Depot) में 100 बसें आएंगी जिनमें से 90 नॉन एसी और 10 एसी बसें होेंगी। दिल्ली, चंडीगढ़ और पावंटा साहिब के लिए इन बसों को लाया गया है क्योंकि ये रूट काफी लंबे हैं।