Captain Poonam Martyred on Duty: कैथल की 29 वर्षिय कैप्टन पूनम डयूटी पर हुई शहीद
Dec 11, 2023, 15:56 IST
Haryana News: हरियाणा में कैथल की एक बेटी कैप्टन पूनम डयूटी पर शहीद हो गई। 29 साल की कैप्टन पूनम हरियाणा के कैथल जिले के गांव बालू की रहने वाली थी(Captain Poonam Martyred on Duty)। कैप्टन पूनम दिल्ली में आर्मी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही थी। Dainik Haryana News: Haryana Kaithal News(चंडीगढ़): आपको दंगल फिल्म का ये डायलाग तो याद ही होगा मारी छोरी छोरों से कम है के। इस बात में कोई दोराय नहीं है। देशी की बेटी देश के हर काम में विकाश में बढ़ चढ़कर भागीदार रहती हैं। चाहे आर्मी हो यां पुलिस देश की बेटी पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। इसका एक उदाहरण दिया कैप्टन पूनम ने। कैथल के बालू गांव की बेटी कैप्टन पूनम डयूटी पर ही शहीद हो गई। Read Also: Hotal Room No 13 Story: देश हो यां विदेश कहीं भी होटल में नहीं होता Room No 13, वजह कर देगी हैरान कैप्टन अंजू अस्पताल में जब एक मरीज को देख रही थी तो अचानक से उनको दिल से संबंधित कुछ समस्या हुई और इसके तुरंत बाद उनको चैकअप के लिए लेकर जाया गया। कुछ देर बाद कैप्टन पूनम ने अपनी अंतिम सांस ली। कैप्टन पूनम अविवाहित थी। आज 2 बजे पुरे सेना सम्मान के साथ उनके सव को गांव बालू लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। देश की इस नौजवान बेटी को मौत से पुरा गांव शौक में डूबा है तथा देश को उनकी इस शहीद बेटी पर गर्व है। Read Also: Acharya Chanakya Niti : इस लिए शादीशुदा मर्दों को अच्छी लगती हैं पराई औरतें