{"vars":{"id": "112803:4780"}}

CET Exam : 10 लाख में CET की परीक्षा पास कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 
Haryana CET : हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती के लिए रविवार को ग्रुप 57 का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया है। हालांकि, तीन दिन पहले इसे पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने रद्द कर दिया था लेकिन दौबारा से फैसला सुनाया और विभाग को परीक्षा लेने का आदेश दिया। Dainik Haryana News,Haryana CET Update(ब्यूरो): चयन विभाग द्वारा गु्रप 57 का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया है जिसमें 77.57 विद्यार्थियों ने परीक्षा को दिया है। पांच जिलों में इस परीक्षा के 156 सेंटर थे जो, हिसार, करनाल, पानीपत, कुरूक्षेत्र और पंचकुला में बच्चे परीक्षा को देने के लिए गए थे। ग्रुप 63 की परीक्षा को करनाल और कुरूक्षेत्र में लिया जाएगा। READ ALSO :Weather Update: अगले 2 महीने कैसा रहेगा मौसम का अंदाज, जानें क्या रहेगा उठने वाले तुफान का असर सोमवार को ग्रुप 56 का स्क्रीनिंग टेस्ट( Group 56 Screening Test) हो चुका है और गु्रप 61, 57 को लेकर भी इसी हफ्ते में उत्तर पुस्तिका भी जारी कर दी जाएगी। इन सब के चलते लोग उम्मीदवारों के साथ धोखा कर रहे हैं और 10 लाख में परीक्षा को कराने का वादा करते हैं। मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है जो इस बाद का वादा करके आए थे के वो 10 लाख में उनकी परीक्षा को पास कर देंगे। READ MORE :Expressway : इस एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले कंक्रीट से बनाए जा सकते हैं 6 बुर्ज खलीफा, जानें इसका नाम