CET ग्रुप 56, ग्रुप 57 की परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट, जान लें
Aug 16, 2023, 17:01 IST
Haryana CET Mains : सीईटी मेन्स की परीक्षा को लेकर विभाग ने अपडेट जारी किया है। जैसा की आपको पता है सीईटी की दो परीक्षाएं हो चुकी हैं और विपक्ष उनको रद्द करने की बात कर रहा है। इसे लेकर विभाग ने अपडेट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Haryana CET Exam Update(नई दिल्ली): हरियाणा सीईटी की दो परीक्षाओं का रिजल्ट विभाग तैयार कर रहा है और जल्द ही इसे जारी भी कर दिया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आयोग को पेपर सेट करने वाली कंपनी के एमडी के जवाब का भले ही इंतजार है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सीईटी(CET) की जिन दो परीक्षाओं को लिया गया है उनको रद्द नहीं किया जाएगा। सावधानीवश हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यह जरूर सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में इस तरह एक समान सवालों का परीक्षा में दोहराव न हो। READ ALSO :OMG 2 Box office Collection Day 5: OMG 2 ने की पांचवे दिन जबरदस्त कमाई, गदर 2 के साथ बनाया ये बड़ा रिकार्ड इसके लिए पेपर सेट करने वाली कंपनी और उसके एग्जामिनरों की जवाबदेही जरूर तय की जाएगी। विभाग की और से पेपर बनाने वाली एजेंसी से जवाब मांगा गया था लेकिन एजेंसी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है क्योंकि परीक्षा में 41 प्रश्न रिपीट किए थे। विभाग एजेंसी का ब्लैकलिस्ट में डाल सकती है।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि यह किसी को पता नहीं होता कि प्रश्नपत्र के किस सेट में कौन-कौन से सवाल हैं। फिर भी पेपर सेट करने वाली कंपनी से जवाब मांगा गया है। READ MORE :Dhosi Hills : ढोसी की पहाड़ियों पर बनने जा रहा हरियाणा का पहला रोपवे, इतनी आएगी लागत शनिवार तक जवाब मिलने की स्थिति में यदि आयोग संतुष्ट हुआ तो ठीक है वरना कंपनी को ब्लैकलिस्ट में भी किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग ने हरियाणा के एडवोकेट जनरल कार्यालय( Advocate General Office of Haryana) से लिखित में अभी कोई राय नहीं ली है। ऐसा कोई परिपत्र कर्मचारी चयन हालांकि मौखिक तौर पर जरूर कुछ सलाह मशविरा किया गया है। प्रश्नपत्र तैयार करने वाली कंपनी के जवाब का इंतजार, आयोग संतुष्ट नहीं हुआ तो काली में डलेगी कंपनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल( Chief Minister Manohar Lal) ने भी कर्मचारी चयन आयोग से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही आयोग के पूर्व चेयरमैन भारत भूषण भारती के साथ भी बातचीत की गई है। सरकार और विभाग परीक्षा रद्द करने के लिए किसी की नहीं मान रहे हैं और रिजल्ट को तैयार कर रहे हैं।