{"vars":{"id": "112803:4780"}}

CM मनोहर लाल ने 70 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

 
Dainik Haryana News : Haryana Roadways : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के CM मनोहर लाल जी ने 70 नई हरियाणा रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।     जिसमें उनका कहना है कि रोडवेज के बेड़े में 1 हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा, जिनमें से 75 को आज रवाना कर दिया गया है।   Read Also: पीएम मोदी पर पवन खेडा ने कही ये बात, आप भी जानें   400 बसों को 31 मार्च तक रवाना कर दिया जाएगा और जून 2023 तक बाकि की बची बसों को भी चला दिया जाएगा। सरकार का कहना कि देश का परिवहन हमेशा ही मजबूत होना चाहिए।   Read Also: Sapna Choudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने एक स्टेज शो में पब्लिक को कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे!   और हमारी सरकार अपने परिवहन को मजबूत बनाने के लिए हर सफल प्रयास कर रही है और सफल हो भी रही है।