{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Commonwealth World Championships : कॉमनवेल्थ वल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम

 
Haryana News : पांच साल तक बिना वेतन के नीतू के पिता ने अपनी बेटी की प्रैक्टिस के लिए दिन रात मेहनत की और नीतू घनघस ने अपने संघर्ष के बारे में बताया कि किस प्रकार उनके पैर में चोट लगी परंतु उन्होनें प्रैक्टिस नहीं छोड़ी और आज उनकी इसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वे गोल्ड मेडल जीत सकी। Dainik Haryana News : Commonwealth World Championships : कॉमनवेल्थ वल्र्ड चैंपियनशिप 48 किलोग्राम बॉक्सिंग( Commonwealth World Championships ) में गोल्ड लेने पर घनघस खाप की बेटी नीतू घनघस को सम्मानित करने पहुंचे चौधरी चरण सिंह पावडिय़ा और राष्ट्रीय युवा प्रधान सुनील पावडिय़ा( National Youth President Sunil Pavadia)। इस मौके पर लोगों ने नीतू को नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। बेटी के द्वारा गोल्ड मेडल लेकर आने पर पूरे धनाना गांव में जश्र का माहौल है। नीतू घनघस( Neetu Ghanghas) के पिता ने बताया कि उन्होंने पांच साल बिना वेतन के बेटी के अभ्यास में उसका हौसला बढ़ाया और उनकी बेटी ने बहुत मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर संजय पावडिय़ा, अमन पावडिय़ा, आशीष पावडिय़ा( Ashish Pavadia), नफे सिंह घनघस( Nafe Singh Ghanghas), गोगी घनघस( Gogi Ghanghas), READ ALSO : Gold Price Down : लगातार सस्ता हो रहा सोना! खरीदारी करने के लिए टूट पड़े ग्राहक राष्ट्रीय अध्यक्ष घनघस खाप के प्रेम कुमार( National President Ghanghas Khap's Prem Kumar) इस अवसर पर सुनील पावडिय़ा का कहना है कि नीतू के पिता ने अपनी बेटी को कामयाब बनाने के लिए खूब मेहनत करी है और वो किसी भी मिसाल से कम नहीं है। READ MORE : Electricity Bill : भारत के इस राज्य के किसानों का नहीं आता बिजली का बिल, जानें क्या हैं कारण? पांच साल तक बिना वेतन के नीतू के पिता ने अपनी बेटी की प्रैक्टिस के लिए दिन रात मेहनत की और नीतू घनघस ने अपने संघर्ष के बारे में बताया कि किस प्रकार उनके पैर में चोट लगी परंतु उन्होनें प्रैक्टिस नहीं छोड़ी और आज उनकी इसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वे गोल्ड मेडल(Gold Medal) जीत सकी। उनका कहना है कि वो आगे भी ऐसी ही अपने देश, राज्य और गांव के नाम को रोशन करती रहेंगी। सुनील पावडिय़ा ने कहा कि हमारे समाज की बेटियां और बेटे खाप, गांव, राज्य व देश का नाम रोशन करते रहेगें।