{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Cyclothon In Haryana : हरियाणा में 1 से 30 सितंबर तक शुरू होगा साइक्लोथोंन, इस जिले से होगी शुरुआत

 
Haryana Live News In Hindi : साइक्लोथोंन लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा।मुख्यमंत्री ने साइक्लोट्रॉन की शुरुआत करनाल से शुरू की है और इसका समापन यमुनानगर से होगा। इसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव से युवा बच जाएंगे।खट्टर सरकार ने हजार साइकिलों पर साइक्लोथोंन(Cyclothon) की रैली निकालने की घोषणा की है।स्कूल और कॉलेज में भी इस अभियान को चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। Dainik Haryana News,Haryana News(ब्यूरो) : हरियाणा में लगातार नशा ग्राफ बढ़ रहा है। और आजकल के युवाओं की जिंदगी खराब कर रहा है। युवाओं में नशे की लत बहुत तेजी से बढ़ रही है। और उनके शरीर को भी खत्म कर रही है कई परिवार इससे से उजड़ चुके हैं। हरियाणा सरकार ने नशा को कम करने के लिए नशा मुक्ति योजना चलाई है। से हरियाणा के युवाओं को जागरूक किया जाएगा की नशे से बच सके और अपने जीवन में कामयाबी हासिल करे। 1 सितंबर से 25 सितंबर तक साइक्लोथोंन किया जाएगा। READ ALSO :Gurugram News : गुरूग्राम में मिली 4 ऐसी पहाड़ियां, जिसके बारे में नहीं जानते थे लोग जिसका उद्देश्य स्वस्थ जीवन जीना है।मुख्यमंत्री(CM) के प्रमुख सचिव वी उमाशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात की है और उन्हें नशा मुक्त अभियान चलाने के लिए कहा गया है। साइक्लोथोंन लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा।मुख्यमंत्री ने साइक्लोट्रॉन(Cyclothon) की शुरुआत करनाल से शुरू की है और इसका समापन यमुनानगर से होगा। इसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव से युवा बच जाएंगे।खट्टर सरकार ने हजार साइकिलों पर साइक्लोथोंन(Cyclothon) की रैली निकालने की घोषणा की है।स्कूल और कॉलेज में भी इस अभियान को चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। READ MORE :Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद ने ने पहना कुछ ऐसा जिसे देख लोग बोले नाई की दुकान लग रही हो