{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dogs Attack : 4 साल के बच्चे पर 30 कुत्तों ने किया हमला, सिर में आए 40 टांके

 
Dogs Attack On Child : हर रोज कुत्तों के हमले के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी थी कि गली के कुत्तों को घर के सामने किसी भी तरह का राशन नहीं डालना है। हाल ही में हरियाणा से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक चार साल के बच्चे पर 30 कुत्तों ने हमला किया और सिर खाने लगे। आइए जानते हैं पूरी कहानी। Dainik Haryana News,Haryana News(नई दिल्ली): कुत्तों के काटने के मामले गांव से आते ही रहते हैं। हाल ही में हिसार जिले के रावलवास गांव से मामला सामने आ रहा है जिसमें गली में खेलते बच्चे पर 30 कुत्तों ने एक साथ हमला किया और उसको काटने लगे। ऐसे में साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया और गांव वालों ने दौड़कर बच्चे को बचाया। बच्चे को इतनी बुरी तरह से काटा है कि उसे गुप्तांग पर भी गहरी चोट आई है और सिर में 40 टांके आए हैं। READ ALSO :Weather Update: हरियाणा मे कई जिलों में आज सुबह से ही देखने को मिलेगी बारिश बच्ची को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके परिवार वालों को अपनी बेटी के लिए डर सता रहा है। बच्ची के पिता ने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया और हिसार के सामान्य अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। गांव के आवारा कुत्तों को लेकर गांव में भी डर का मोहोल बना हुआ है और सभी लोग ये सोच रहे हैं कि कहीं हमारे बच्चे भी इनकी चपेट में ना आएं। ऐसे में सरपंच ने आवारा कुत्तों को लेकर पत्र लिखा है कि पहले भी आवरा कुत्तों ने गांव में एक बच्ची पर हमला किया था जिसके बाद पूरे गांव में लोग दहशत में हैं। गांव के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का कुछ करना जरूरी है वरना ये लोगों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। READ MORE :Dengue Fever : डेंगू बुखार में इस छोटे से फल के होते हैं कमाल के फायदे