{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Government Scheme : हरियाणा में शुरू होने जा रही दो नई योजनाएं

 
Haryana News : सरकार की और से कहा गया है कि पानी को शुद्ध करने के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिससे अशुद्ध पानी को दौबारा से इस्तेमाल में लाया जा सके। सरकार ने कहा है कि 100 किलोमटर की सीवर पाइप लाइन को बिछााने का लक्ष्य रखा गया है और किसानों की मदद के लिए खेतों में पानी के पंप को भी लगाया जाएगा।     Dainik Haryana News : Haryana Government New Scheme : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए काफी सारी योजनाओं की शुरूआत करती रहती है। सुचना मिल रही है कि सरकार की और से अगले महीने से दो और नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। जो लोगों के कल्याण के लिए होंगी। आइए खबर में जानते हैं इन योजनाओं के बारे में।  

शुरू होेंगी ये दो नई योजना (These two new schemes will start):

    हरियाणा सरकार की और से दीनदयाल और व्यापारी क्षतिपूर्ती योजना को शुरू किया जा रहा है। मनोहर लाल जी का कहना है कि जो कर्मचारी काम करते हैं उस समय लोगों के साथ हादसे हो जाते हैं जिनके कारण कर्मारियों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में ये दो योजनाएं कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम आएंगी। सीएम जी का कहना है कि हर एक व्यक्ति की मदद करने वाली सरकार ही होती है और इन दो योजनाओं में सरकार और व्यापारी दोनों ही मिलकर काम करेेंगे। जब जीएसटी को लागू किया गया था तब सभी ने इसका विराध किया लेकिन आज वही काम आ रही है। इस बार के बजट में व्यापारियों ने भी काफी साथ दिया है।   READ ALSO : Business News : इस छोटी सी मशीन से हर महीने लोग कमा रहे 1 लाख रूपये, आप भी जानें

4 महीने में इतना जीएसटी कलेक्शन (This much GST collection in 4 months):

    रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि 4 ही महीने में 1,66,000 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। कलक्शन में हम पहले नंबर पर आ गए हैं और किसानों के लिए भी पोर्टल बनाया गया है। सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि इन दोनों ही योजनाओं को अगले महीने से ही शुरू कर दिया जाएगा। योजनाओं का अध्ययन काफी बारीकी से किया जाएगा। सीएम का कहना है कि अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने इस काम को लेकर लापरवाही करी तो उस पर कार्रवाही की जाएगी।   READ MORE: IAS Success Story: BSNL कंपनी में काम करने वाले पिता का सपना पुरा किया दोनों बेटियों ने IAS बनकर

इतने का हुआ बजट पेश (This much budget was presented):

    इस बार सरकार का चौथा बजट पेश किया गया है जो 1,83,950 करोड़ रूपये का है। इस बार सरकार की और से कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है और यह पिछले साल से 11.6 फीसदी ज्यादा है। सरकार की और से कहा गया है कि पानी को शुद्ध करने के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिससे अशुद्ध पानी को दौबारा से इस्तेमाल में लाया जा सके। सरकार ने कहा है कि 100 किलोमटर की सीवर पाइप लाइन को बिछााने का लक्ष्य रखा गया है और किसानों की मदद के लिए खेतों में पानी के पंप को भी लगाया जाएगा।