{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Group D की CET परीक्षा को लेकर नया अपडेट जारी, जान लें उम्मीदवार

 
Group D Exam Date : जैसा की आप जानते हैं गु्रप डी की परीक्षा की डेट जारी हो चुकी है जिसके एडमिट कार्ड आने में कुछ ही समय बाकि है। ऐसे में आयोग की तरफ से ताजा अपडेट जारी किया है जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं खबर में इसके बारे में। Dainik Haryana News,Group D Exam Latest Update(ब्यूरो): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से गु्रप डी की सीइटी परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है। आयोग ने 21 और 22 अक्टूबर को परीक्षा लेने का ऐलान किया है जो 4 शिफ्टों में होने जा रही है। आयोग के चेयरमैन ने इसके लिए तैयारी कर ली है जिसमें बताया गया है कि परीक्षा में 100 प्रश्न आएंगे और एक हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 0.95 अंक आपको मिलेंगे। पिछले साल से ही परीक्षा का पेटर्न बदला गया है पहले 4 विकल्प दिए जाते थे लेकिन अब पांच दिए गए हैं। READ ALSO :Bank News : 31 अक्टूबर के बाद इन ग्राहकों का बंद हो जाएगा डेबिट कार्ड! जानें क्यों अगर आपको उस प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि पांचवा विकल्प काला कर देना है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। ऐसे में आप आराम से परीक्षा को दे सकते हैं बिना किसी डर के। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर आपने किसी भी गोले को काला नहीं किया तो आपके 0.95 अंक काट लिए जाएंगे। इसके अलावा एक से ज्यादा गोले को काला नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो उस प्रश्न का कोई नंबर नहीं दिया जाएगा। OMR शीट पर नाम, टेस्ट बुकलेट नंबर, रोलनंबर, माता का नाम, पिता का नाम, अन्य वितरण सही से भरना होता है। कोई भी ओएमआर आंसर शीट खाली न छोड़ें. यदि ओएमाआर खाली छोड़ी तो निरीक्षक उसे क्रास कर देगा और वह रद्द होगा। गोले भरने के लिए इस्तेमाल करें और नीला या काला पेन ही इस्तेमाल करना होगा। गोलदायरा भरने के लिए नीले/ काले बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल करें. चेयरमैन का कहना है कि उम्मीदवार जब एग्जाम हॉल में पहुंच जाएंगे तो निरीक्षक की उपस्थिति में ओएमआर उत्तर पुस्तिका और उपस्थिति पत्रक पर अपने अंगूठे का निशान और सिग्नेचर जरूर करें। अंग्रेजी और हिंदी मीडियम के बीच विसंगित के मामले में अंगे्रजी संस्करण फाइनल होगा। उन्होंने कहा कि उत्तरों का मूल्यांकन इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग प्रोसेस से होगी. READ MORE :DA Hike : महंगाई भत्ते में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

इन बातों का रखें ध्यान :

जब भी आप प्रविष्टियां धुंधली और गलत होगी तो वो ओएमआर उत्तर पत्रक को अमान्य कर सकती है। कोई भी उम्मीदवार ओएमआर शीट को नहीं मोड़ना चाहिए। क्षति को धुंधला करने के लिए इरेजर, नाखून, ब्लेड, व्हाइट फ्लूड, व्हाइटनर का यूज़ न करें. जो उम्मीदवार ऐसा करेंगे उनकी उम्मीदवारी और ओएमआर शीट किसी भी तरह से धुंधला, खरोंच या क्षति के लिए रद्द भी हो सकती है. परीक्षा को पूरा करने के समय की बात की जाए तो वह 105 मिनट यानी 1.5 घ्ांटे का समय होता है।