{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : 17 साल बाद हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहे दो नए सेक्टर, 150 करोड़ रूपये की लागत से होंगे तैयार

 
NCR Live News: हरियाणा सरकार दो नए सेक्टर बसाने जा रही है जिनकी लागत 150 करोड़ रूपये आएगी। सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले में बनने जा रहे हैं ये दो सेक्टर। जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Haryana Latest Update (ब्यूरो): हरियाणा में बनने जा रहे दो नए सेक्टरों में पानी, बिजली, सीवर, जल निकासी आदि सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा। सेक्टर में 80 के गरीब सीवर बनाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह से जल निकासी में कोई परेशानी ना हो। श्हार में 17 साल बाद इन सेक्टरों को बनाया जा रहा है। लागत की बात की जाए तो 58 करोड़ जल निकासी और बिजली को भेजने में लगेंगे, 42 करोड़ सड़कों के निर्माण में, बिजली पर 16 करोड़ रूपये, सीवर, सड़क, पानी समेत 75 करोड़ रूपये और सेक्टर 80 में इस काम के लिए 80 करोड़ रूपये की लागत आएगी। READ ALSO :Nuh Latest Update : नूह में हुई हिंसा के विरोध में  सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन इन दो सेक्टरों को ग्रेटर फरीदाबाद में बनाया जा रहा है। साल 2006 में इनके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा चका है लेकिन मुआवजे को लेकर विवाद के चलते काम का शुरू नहीं किया जा सका। लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे हैं जो 100 वर्ग फीट से लेकर 500 वर्ग फीट के दिए जा रहे हैं। दोनों सेक्टरों को बनाने के लिए 700 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। READ MORE :Jaipur to Mumbai Train Firing: ट्रेन हादसे का आरोपी चेतन पुलिस को सुना रहा अलग-अलग कहानियाँ यहां पर प्राइवेट बिल्डर्स की हाईराइज सोसाइटियां बनाई जा रही हैं लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों का काम कई वर्षों से रूका हुआ है। अंरद के जो इलाके हैं उनमें सड़कों को बनाने का काम किया जा रहा है। बारिश के पानी को निकालने के लिए नालियां बनाई जा रही हैं और सीवरों को बनाया जा रहा है। 77 और 78 सेक्टर में ड्रा के जरिये लोगों को प्लॉट दिए जा रहे हैं। यहां पर काफी अच्छी सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं ताकि आकर रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो सके।