Haryana Bijli Bill Maafi Yojana: हरियाणा सरकार के बड़े फैसले से बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशी की लहर, बिल माफी का किया एलान
Aug 5, 2023, 13:31 IST
हरियाणा बिजली बिल माफी योजना: हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है, जहां सरकार बिल माफी का प्रावधान लेकर आई है। हरियाणा सरकार दवारा अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना की शुरूआत करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत उन परिवारों को लाभ मिलने वाला है Dainik Haryana News: बिजली बिल माफी योजना(ब्यूरो): जिन अंत्योदय परिवारों की सालाना आय फैमिली आईडी के तहत 1 लाख रूपये यां इससे कम है तथा जिसने 2 से ज्यादा बिल ना फरे हो और उनकी खपत महीने में 150 यूनिट तक है। UHBVN के उच अधिकारी ने पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए बताया की उपभोक्ता को केवल 1 साल का ही पेंडिग बिल का भुगतान करना होगा। बिल के भूगतान की अधिकतम राशि 3600 रूपये तक ही होगी। इसके लिए भी उपभोक्ता को 6 किस्तों में ये राशि जमा करना का मौका दिया जाएगा। कर्मचारी ने बताया की जिन भी लोगों के कनेक्शन कटे हैं उनके लिए भी भी प्रावधान है। Read Also: Nuh Violence Police Action: नूंह हिंसा में आरोपियों के घरों पर चला पिला पंजा 150 से ज्यादा गिरफ्तार यदि कनेक्शन को कटे 6 महीने का समय हो चुका है तो देय राशि यां पहली ही किस्त पर ही कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया जाएगा। यदि कनेक्शन को कटे 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं तो इसके लिए कनेक्शन को नए सिरे से लगाया जाएगा और शुरूआत की राशि के भूगतान पर मीटर लगा दिया जाएगा। उनहोंने सुचना देते हुए कहा कि जिन बिलों को लेकर किसी प्रकार की समस्या बनी हुई है उनको देया राशि का 25% यां 3600 रूपये से भी कम का भुगतान करना पड़ेगा। बिजली चोरी के जो मामले इस योजना की शुरूआत से पहले के हैं उनको भी इस योजना के तहत लाया जा सकता है। जिसमें उनको माफी के साथ देया राशि का भुगतान करना होगा। 50% राशि यां फिर 3600 में से जो भी कम होगा उसी का भुगतान करना होगा। यह योजना तब तक लागू रहेगी जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा। Read Also: Nuh Violence Police Action: नूंह हिंसा में आरोपियों के घरों पर चला पिला पंजा 150 से ज्यादा गिरफ्तार अगर आप भी किसी प्रकार से बिजली बिल के चक्कर में फंसे हैं तो आप PPP आईडी में 1 लाख सालाना आया यां इससे कम में आते हैं। अंत्योदय परिवारों के लिए इस योजना का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है। हरियाणा सरकार के बड़े फैसले से बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशी की लहर, बिल माफी का किया एलान