{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Board Exam : 10वी 12वीं के बच्चे नहीं कर पाएंगे नलक, सरकार ने किया ये काम

 
Dainik Haryana News : Haryana Board Exam 2023 : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में होेने जा रही है। इस साल के बार्ड एग्जाम को लेकर सरकार की और से बड़ा ऐलान किया गया है जो आपके काम की हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।     सरकार की और से बड़ा फैसला लिया गया है कि इस बार हर एक परीक्षा केंद्र में 16 -16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कोई भी बच्चा नकल ना कर सके और ना ही कोई करा सके। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव ने ऐलान किया है कि 27 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं।   Read Also: UP Kanpur News: UP  कानपुर अग्निकांड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला!   उनका कहना है कि हर एक परीक्षा केंद्र में 16 सीसीटीवी कैमरे(CCTV Camera) होंगे और कोई भी बच्चा नकल नहीं कर पाएगा। हर एक कैमरे में 2 मेगापिक्सल की क्वालिटी होगी जिससे बच्चे सही तरीके से दिख सकें। इन 16 कैमरों में से 13 कैमरे परीक्षा केंद्र में होगे, 1 कैमरा ऑफिस में होगा और एक कैमरा पूरे स्कूल के लिए जो सभी को देखने के लिए होगा।   Read Also: SSY Scheme : बेटियों को सरकार ने दी सौगात, इस स्कीम पर बढ़ाया ब्याज   बता दें कि इस खर्च गांव के सरपंच या फिर स्कूल समिति हो उठाना होगा। प्रशासन की और से जानकारी मिल रही है कि इन कैमरों की व्यवस्था 17 फरवरी तक की दी जाएगी और जल्द से जल्द हरियाणा बोर्ड को इन सब की जानकारी ई मेल कर दी जाएगी।