{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Central University : शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट का सदस्य बना हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

 
Shastri Indo-Canadian Institute : विश्वविद्यालय इस उपलब्धि के साथ आईआईटी, आईआईएम, एम्स व एनएलयू जैसे 142 प्रतिष्ठित भारतीय संसथानों की सूची में शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इससे संबंधित राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार को शुभकामनाएं दीं। Dainik Haryana News :#Haryana Central University (चंडीगढ) : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (hakevi), महेंद्रगढ़ प्रतिष्ठित शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट (SICI) का सदस्य बन गया है। विश्वविद्यालय इस उपलब्धि के साथ आईआईटी, आईआईएम, एम्स व एनएलयू जैसे 142 प्रतिष्ठित भारतीय संसथानों की सूची में शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इससे संबंधित राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अवश्य ही इस सदस्यता के माध्यम से संगठन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित होगी और उपलब्ध संभावनाओं से विश्वविद्यालय भी लाभांवित होगा।विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव( Vice-Chancellor of the University Prof. Sushma Yadav) ने इस अवसर पर कहा कि अवश्य ही इस सदस्यता के माध्यम से एसआईसीआई(SICI) के कार्यक्रमों व पहलों से विश्वविद्यालय के सहभागी लाभांवित होंगे। READ ALSO :Jio Bharat V2 : 4जी फोन ‘जियो भारत V2’, अब हरियाणा के बाज़ार में उपलब्ध प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि यह संगठन भारत और कनाडा के शैक्षणिक संस्थानों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों एवं अन्य हितधारकों को हाथ मिलाने और सहयोग और ज्ञान साझा करने के विशाल अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित करता है और साथ मिलकर काम करने का मौका देता है। डॉ. रमेश कुमार ने बताया की एसआईसीआई की सदस्यता मिलने से विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य व विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के ओर अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। READ MROE : Sawan Month : सावन महीने में ऐसे पूजा करने से भगवान शिव करते हैं हर मनोकामना पूरी उन्होंने बताया कि हकेवि की यह सदस्यता अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि एसआईसीआई(SICI) एक अद्वितीय द्वि-राष्ट्रीय संगठन है, जो भारत और कनाडा की सरकारों द्वारा अधिदेशित है। 1968 में स्थापित इस संगठन ने दोनों देशों के बीच शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।