{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वद्यिालय में एडमिशन लेने का एक और मौका, चेक करें अपडेट

 
Haryana Central University : अगर आप भी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके पास एक और सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Haryana Central University Latest Update(ब्यूरो): हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जारी दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर व इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति( New National Education Policy) के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। READ ALSO :Gadar 2 Box Office Collection: सनी पाजी निकले गड़ी लेके और 400 करोड़ को पिछे छोड़ आए विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) 2023 के नोडल ऑफिसर प्रो. फूल सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय में स्रातक, स्रातकोत्तर और इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों के में काउंसिलिंग के बाद भी कुछ सिटें खाली रहेंगी जहां आप एडमिशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक, इंटीग्रेटेड व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 31 अगस्त को ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। READ MORE :Chandrayaan-3: अब चंदा मामा नहीं रहे दूर के,चांद हुआ हमारा उन्होंने बताया कि ओपन काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को दिए गए शिडयूल के अनुसार विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में उपस्थित होना अनिवार्य है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय(Haryana Central University ) में दाखिले के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। डॉ. फूल सिंह ने बताया कि ओपन काउंसलिंग का शिडयूल, रिक्त सीटों का विवरण व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तोवजों के साथ ओपन काउंसलिंग के लिए आना है।