{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana CET की परीक्षा रद्द करने की सामने आई बड़ी वजह, जान लें उम्मीदवार

 
CET Exam Update: सीइटी की परीक्षा देने वाले युवाओं को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट( Punjab-Haryana High Court) ने तगड़ा झटका दिया है। 5 और 6 अगस्त को होने वाली हरियाणा सीईटी की परीक्षा पर हाइकोर्ट ने स्टे लगा दिया है जिसके कारण उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। स्टे लगाने के पीछे का कारण निकलकर सामने आ रहा है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए जुड़े रहें खबर के साथ। READ ALSO :Google Business : दिन रात मोबाइल फोन देखने वालों; फोन में ही होता है ये कमाल का बिजनेस, जो देता है महीने के लाखों रूपये Dainik Haryana News,CET Exam High Court Stay(ब्यूरो): हरियाणा सीईटी की परीक्षा(Haryana CET Exam) के लिए सभी बच्चे तैयारी कर रहे थे लेकिन हाइकोर्ट ने कल और आज होने वाली परीक्षा को रद्द यानी स्टे लगा दिया है। इसकी वजह सामने आ रही है और हाइकोर्ट ने बताया है कर्मचारी चयन आयोग ने मेरिट लिस्ट तय करते समय तथ्यों की जांच नहीं करी और ना ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट को तैयार किया गया है। READ MORE :Haryana : हरियाणा के बीचों बीच बनने जा रहा ग्रीन फील्ड हाईवे, यहां कि किसानों को जमीन के मिलेंगे कई गुना दाम ऐसे में उम्मीदवारों को ये ही नहीं पता चल रहा है कि वो किस पद के योग्य हैं और किसके नहीं। हाइकोर्ट का कहना है कि आयोग दौबारा से मेरिट लिस्ट को तैयार करे और फिर से परीक्षा की तारीख को तय करे। परीक्षा के रद्द होते ही 100 से ज्यादा लोग हाइकोर्ट भी पहुंचे थे।