{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Crime News: हरियाणा में दिनदहाडे गोली मारकर सरपंच की हत्या, गांव में बना भय का माहौल

 
Sonipat News: दिन भर दिन बदमाशों के होंसले बढ़ते ही जा रहे हैं। किसी को घर में गोली मार दी जाती है तो किसी को सड़क पर गोली मार दी जाती है और बदमाश बेखोफ घुमते रहते हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले में सरपंच को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। Dainik Haryana News: Haryana News Hindi(ब्यूरो): हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना के सरपंच की दो बदमाशों नें गोली मारकर हत्या(Sarpanch of village Chhichhdana shot dead) करदी। इसके बदा सें गांच में तनाव का माहौल बना हुआ है। 45 साल के राजेश जिनको गांव में राजू के नाम से जाना जाता था, सोमवार की सुबह अपने खेतों में बाइक से निकले थे। जैसे ही राजेश गांव से बाहर खेतों की तरफ निकला तो पहले से ही इंतजार कर रहे दो बाइक सवार हथियार लेकर खड़े थे। Read Also: International Gita Mahotsav : आज भी देखने जा रहे हैं अंतर्रास्ट्रीय गीता महोत्सव, इन चीजों के जरूर करें दर्शन राजेश के पास आते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू करदी। गोली लगने से राजेश सड़क के किनारे पर जा गिरा और बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर गांव वालों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लेते हुए कहा है की परीजनों के कहे अनुसार ही कारवाई की जाएगी। 2 दिन पहले चुनाव में सरपंच प्रत्याशी की हुई थी हत्या बताया जा रहा है की 2023 के चुनाव में सरपंच प्रत्याशी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करदी गई थी, उसी केस से इसके भी तार जुड़े होने की संभावना जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था तथा परिजनों की शिकायत के अनुसार ही आगे की कारवाई करने की बात कही गई। सरपंच की मौत के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

चुनाव से पहले हुई थी एक और हत्या

चुनाव से 2 दिन पहले चुनाव के प्रत्यासी दलबीर की हत्या कर दी गई थी और उनके बेटे राजेश को भी गोली मारी गई थी। दलबीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तथा उनके बेटे राहुल की जान बच गई थी। Read Also: Sonipat News : सोनीपत में गांव के सरपंच को गोलियों से किया छल्ली, ये थी मारने की वजह राहुल ने आरोप लगाया थ कि उनहें चुनाव के मामले में बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद बरोदा थाने में पूर्व सरपंच समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब सरपंच राजेश की हत्या को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन अभी इस बारे में पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। पुलिस जांच में लगी है।