{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Day :हरियाणा दिवस पर गरीब परिवारों की सरकार ने कर दी मौज, किया ये बड़ा फैसला

 
Haryana News : जैसा की आप जानते हैं आज हरियाणा दिवस है। इस मौके पर सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है। अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): सरकार की और से ऐलान किया गया है कि निगम पूरी लागत की 50 फीसदी तक की सब्सिडी व 10 फीसदी मार्जिन मनी 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर देता है। बकाया जो लोन बैंकों द्वारा किया जाता है। अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो hsfdc.org.in  की पर फार्म को भरकर जिला कार्यालय में जमा कराना है। READ ALSO :Haryana Sarkar : 3 बच्चों वाले सरकारी कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने दिया बड़ा झटका इन कार्यक्रमों के तहत बीपीएल परिवारों को 10 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। महिला समृद्धि योजना के जरिए महिलाएं सिलाई कार्य, कोई दुकान, डेयरी, ब्यूटी पार्लर आदि किसी भी तरह के बिजनेस के लिए लोन ले सकती हैं। फार्मिंग के लिए भी आप लोन ले सकते हैं। माइक्रो के्रडिट योजना के तहत भी निगम दुकानों और डेयरी फार्मिंग के लिए एक लाख रूपये का लोन दे रही है।

इन परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ :

READ MORE :Karva Chauth Moon Timming 2023: आज करवाचौथ, इस समय पर निकलेगा चांद सरकार की और से जानकारी दी गर्ई है कि जिन परिवरों की आय 1 लाख 80 हजार रूपये से सालाना कम है तो वो इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। अन्य योजना के जरिए एएसी वित्त और विकास निगम ने महिला समृद्ध के तहत महिलाओं को एक लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है जिससे आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 45 साल की होनी चाहिए। सबसे जरूरी बात की वो कहीं नौकरी ना करते हों।