{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Govt. : हरियाणा की इस जगह पर बसने जा रहे दुबई-सिंगापुर जैसे शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं

 
Haryana News : हरियाणा सरकार(Haryana Govt.) लगातार प्रदेश में विकार कार्य कर रही है। सभी शहरों में नई सड़कें बनाई जा रही हैं। सरकार ने हरियाणा में नए शहर बसाने की पूरी तैयारी कर ली है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी जगह पर नए शहरों को बसाया जाना है। Dainik Haryana News :#Haryana Govt. New Project (नई दिल्ली): हरियाणा राज्य औद्योगिक बुनियादी ढ़ाचा विकास निगम ने कुंडली मानेसर पलवल के दोनों तरफ पांच नए शहर बसाने की तैयारी कर ली है। जानकारी दी जा रही है इन सभी शहरों के बसने से दिल्ली एनसीआर पर बोझ कम होगा। पंचग्राम नामक शहर में से एक सोनीपत का मास्टर प्लान बनाने का काम की शुरुआत हो गई है। कुंडली-मानेसर-पलवल( Kundli-Manesar-Palwal) के आसपास के नए शहरों का जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हरियाणा का विकास जारी रहे और अन्य शहरों से अलग दिखे, हरियाणा सरकार ने पूरी कोशिश की है। READ ALSO :Kisan Yojana : इन किसानों के खाते में आए 3 लाख रूपये, क्या आपको भी मिले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन शहरों में रहने वालो लोगो को विदेश के शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है। इन शहरों को भी स्कॉटलैंड व सिंगापुर( Scotland and Singapore) की तरह जल्द ही विकसित किया जाएगा। 2050 तक, सोनीपत सहित पूरे शहर को एक व्यापक कार्यक्रम के तहत बसाने का लक्ष्य रखा जाएगा। इस शहर के आसपास 52,000 हेक्टेयर जमीन होगी। इसके लिए, निगम ने मास्टर प्लान बनाने के लिए सलाहकारों की नियुक्ति की है और विज्ञापन के माध्यम से आवेदन की सूचना दी है। READ MORE :Hero के 3 नए दमदार स्कूटर लॉन्च, जानें फीचर्स इस काम को पूरा होते ही सोनीपत के पास के क्षेत्र का नया नक्शा बनाया जाएगा। बाद में KMP  के किनारे एक व शहर बनाया जाएगा। सोनीपत, एमपी(MP) के पांच नए शहरों में से एक, गुड़गांव और बहादुरगढ़ के आसपास के इलाकों में स्थानांतरित होगा।इस शहर को राज्य सरकार ने पांच विकास क्षेत्रों में से एक में बदल दिया है, लेकिन अभी इसका नाम नहीं तय किया गया है। यह शहर बहादुरगढ़ के आसपास लगभग 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा।