{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Govt. : हरियाणा सरकार ने 32 लाख परिवारों के लिए शुरू की ये खास योजना

 
Today Live Haryana News: अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की मदद करने के लिए एक योजना को शुरू किया है जिसमें 32 लाख परिवारों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इसी पूरी डिटेल्स। Dainik Haryana News, Today Haryana News(नई दिल्ली): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल( Haryana CM Manohar Lal) जी ने नई योजना के तहत 32 लाख परिवारों को लाभ देने हुए कहा है कि हम गरीब परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।हमारी सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सरल बनाने के लिए व्यवस्था में प्रभावी बदलाव किये हैं। अब सारा कार्य पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है, इससे लाभार्थियों के साथ-साथ डिपो धारकों को भी कोई असुविधा नहीं होती है।मुख्यमंत्री आज यहां सीएम विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशन डिपो धारकों से सीधा संवाद कर रहे थे। READ ALSO :Success Story: 36 लाख के पैकेज को ठोकर मार इस युवा ने यूपीएससी को चुना, जानें सफलता की कहानी संवाद के दौरान डिपोधारकों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सरल बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। डिपो धारकों ने कहा कि पहले लोग बार-बार हमारे पास आते थे और राशन आने की तारीख पूछते थे।हरियाणा सरकार ने समस्या को दूर करने के लिए राशन की जानकारी को उपभाक्ताओं के फोन पर ही लिंक कर दिया है। सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं और डिपो धारकों को भी काफी मदद मिली है। सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करके हमारी परेशानी कम कर दी है। प्रदेश में 9434 दुकानों पर पीओ एस मशीन(POS Machine) के जरिए ही लोगों को राशन दिया जारहा है। इसका बड़ा कारण लोगों की शिकायतें आती थी हमें राशन कम मिलता है, कभी कबार मिलता नहीं या हमारा राशन कोई और ही ले जाता है जिसका हमें पता भी नहीं लगता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने पीओएस मशीन को दुकानों में रखवा दिया है जिससे लोगों की कम तोल और माप वाली समस्या दूर हो गई है। READ MORE :UP Live School News: स्कूल टीचर ने कू्ररता की सरी हदें की पार, छोटी सी बात पर बच्चे की लात-घूसें से करी पिटाई सभी राशन डिपो पर पी.ओ.एस. मशीनें (POS Machine)उपलब्ध कराई गई हैं। आवश्यक वस्तुओं का शत-प्रतिशत वितरण बायोमेट्रिक आधार पर प्रमाणीकरण के बाद किया जा रहा है। अब कोई भी अपात्र व्यक्ति फर्जी तरीके से राशन नहीं ले सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने राशन की जानकारी उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन से जोड़ दी है। अब राशन की दुकान पर सप्लाई पहुंचते ही उपभोक्ताओं को फोन में मैसेज से ही अब सभी को सुचना मिल जाती है। उनका कहना है कि डिपो होल्डरों को मोदी जी द्वारा शुरू किए गए अंत्योदय योजना का सारथी कहना गलत नहीं है क्योंकि यहां पर गरीब लोगों के लिए राशन बांटा जाता है।इसके अलावा, महामारी के दौरान आपकी सराहनीय सेवाएँ इसका एक उदाहरण हैं।उस समय प्रधानमंत्री का संकल्प था कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये। इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना( Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) शुरू की और इस योजना को लागू करना आपकी जिम्मेदारी थी। मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि आपने इस योजना को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।