{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Highway : हरियाणा में बनने जा रहे तीन नए हाईवे

 
Dainik Haryana News : Haryana Highway :  दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार हरियाणा को तीन नए हाईवे की सौगात देने जा रही है। जिससे सड़कों पर हादसे में कमी आएगी और वाहनों की आवाजाही कम होगी।       बता दें, ये तीन हाईवे हिसार से रेवाड़ी, अंबाला से दिल्ली और पानीपत से चौटाला गांव के बीच में बनाया जाएगा। इस इसे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार की और से इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दे दी गई है इसके बाद सड़ाकें पर वाहनों की भीड़ कम देखने को मिलेगी।   Read Also: LPG Price Down : आमजन को मिली राहत, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता   दिल्ली से हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, पंजाब और चंडीगढ़ आने जाने के लिए इस ही हाईवे का प्रयोग किया जाएगा। इसके बनने से चंडीगढ़ के से दिल्ली जाने के लिए दूरी जो पहले ज्यादा लगती थी अब वह दो घंटे की हो गई है। पानीपत से चौटाला के बीच बनने वाले सड़क को बीकानेर से सीधे मेरठ तक कनेक्ट किया जाएगा।   Read Also: Urban Expressway : जानें कब तक बनकर तैयार होगा देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे, NCR और हरियाणा को मिलेंगे ये फायदे   नई दिल्ली से अक्षरधाम, यह अंबाला तक आएगा। राज्य को डिप्टी सससस दुष्यंत चौटाला ने जानाकरी दी है कि इस प्रोजेक्ट की एक प्राधिकरण रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा और उसकी मंजूरी मिलने के बाद साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।