{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Pension Scheme : हरियाणा के बुजुर्गों को हर महीने मिलेगी 6 हजार रूपये बुढ़ापा पेंशन

Haryana Ki Taja Khaber : जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा के बुजुर्गों को फिलहाल तीन हजार रूपये हर महीने बुढ़ापा पेंशन मिल रही है। ऐसे में एक सूचना मिली है कि हरियाणा के सिनियर सिटीजन को 6 हजार रूपये हर महीने पेंशन के मिलेंगे। आइए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल। 
 

Dainik Haryana News,Assandh Local News(New Delhi): आज असंध शहर के वार्ड 15 ओड कॉलोनी से हर घर कांग्रेस घ-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत हुई जिसमें विधान सभा प्रभारी अरविंद कुमार जी व हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया करनाल लोकसभा प्रभारी डॉ.उमाशंकर पांडे के आदेश पर  युवा नेता कांग्रेस सुनील कौशिक अरडाना पूर्व जिला पार्षद करनाल के नेतृत्व में रीबन काट चालु किया और सुनील कौशिक ने कहा पुरी ईमानदारी से कांग्रेस का संदेश घर-घर ,गली-गली ,मोहल्ले-मोहल्ले ,गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचने का काम करेंगे.

READ ALSO :Today Haryana Weather : कैसा रहेगा आज हरियाणा का मौसम?

संदेश हरियाणा कांग्रेस(Haryana Congress) के संकल्प 6000 रूपये महीना बुढ़ापा पेंशन , 2 लाख खाली सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की भर्ती , सफाई कर्मचारी , ग्रामीण चौकीदार व मनरेगा मेट को पक्का किया जाएगा ,जन विरोधी पोर्टलों से मुक्ति ,300 यूनिट बिजली फ्री गरीब परिवार को 100 गज के मुफ्त प्लांट व 3.50 लाख रुपए की लागत से दो कमरे का मकान ,क्रीमी लेयर आय सीमा 10 लाख रुपए करेंगे ,हर गरीब को पीला राशन कार्ड , पुरनी पेंशन योजना पेंशन योजना लागू करेंगे 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर ,किसनों को व सर्वाधिक भाव की गारंटी ,नशा मुक्त, अपराध मुक्त हरियाणा फिर से बनाएंगे ,पदक लाओ ,पद पाओ  नीति दोबारा से होगी लागू ,विकास और निवेश में फिर हरियाणा बनेगा नंबर 1.

READ MORE :Helipad In Haryana : हरियाणा के 8 जिलों में बनेंगे स्थायी हेलीपैड, चेक करें जिलों की लिस्ट

सुनील कौशिक ने कहा फिर से पूरे बहुमत से हरियाणा(Haryana Latest Update) में और देश में कांग्रेस सरकार बनेगी ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को युवा साथियों को कांग्रेस में जोड़ने का काम करेंगे और युवाओं को आगे आना चाहिए ताकि ताकि हरियाणा से और देश से भाजपा से मुक्ति मिल सके इस मौके पर प्रधान राम किशन ओड, रिकु ओड, हरिया ओड , काला ओड, बिरू , बागो, सुनीता, कमला  जी पातासो ,रिसाली आदि  उपस्थित रहे