{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Live News : हरियाणा सरकार लेकर आ रही 113 करोड़ की नई परियोजना, इन 5 जिलों को होगा फायदा

 
Haryana Latest Update : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विकास को तेज करने के लिए नई 113 करोड़ की परियोजना को शुरू किया है। इस परियोजना से पांच जिलों को लाभ मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस परियोजना के बारे में डिटेल से। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(चंडीगढ़): सरकार ने राज्य में पानी की आपूर्ति में सुधार करने के लिए नई परियोजना को लॉन्च करने का फैसला लिया है जिसमें 113 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए प्रदेश के पांच जिलों को नामांकित किया है जिसमें, कैथल, रोहतक, सिरसा, जींद शामिल हैं। सरकार ने 10 अन्य कार्योें को भी मंजूरी दे दी है। जिसके लिए सीएम मनोहर लाल की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। READ ALSO :Youtube Scam: जैसे ही Youtube पर वीडियो को लाइक किया, खाते से कट गए 75 लाख इन कार्यों में तीन गांव मिर्जापुर, तलवाड़ा खुर्द और ठोबरियां व 4 ढाणियों, मोजू की ढाणी, दया सिंह थेड़, टिब्बा की ढाणी और बाजीगर ढाणी के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना के लिए 32.34 करोड़ रूपये की लागत से सिरसा के गांवों में वॉटर वर्क्स का निर्माण किया जाएगा जिसके बाद गांव के लोगों को पानी की कमी नहीं होगा। इसके अलावा 30.65 करोड़ की लागत से सिरसा गांव खारी सुरेरां में भी जल की पूर्ति के लिए विस्तार कार्य किए जाने हैं। गांवों में नया पंपिंग स्टेशन लाया जाएगा। हाल ही की बात की जाए तो 9 वॉटर वर्क्स हैं जो पेहरकन, भुरटवाला, खारी, मीठी सुरेरा, ढाणी लाख जी, मिठनपुरा, किशनपुरा, ढाणी शेरांवली और करमसाना को शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी से ताजा पानी दिया जाएगा। जांच के बाद पता चला है कि बहुत सी लाइनें ऐसी हैं जो पूरी तरह से टूट चुकी हैं और इनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है। ऐसे में सरकार ने नई लाइनों को लगाने के लिए आठ करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है जिससे नई लाइनों को लगाया जाएगा। 12.71 करोड़ रूपये की लागत से सिरसा के गांव संत नगर और दलीप नगर में नहर आधारित वॉटर वर्क्स लगाया जाएगा। 9.29 करोड़ रूपये की लागत से कैथल जिले के गांव ढांड में 3.17 करोड़ रूपये की लागत से विस्तार किया जाएगा। जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स तथा 4.97 करोड़ रुपये की लागत से गांव सहरानी, जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स कार्य को भी मंजूरी दी गई है। प्रवक्ता का कहना है कि 4.32 करोड़ रूपये की लागत से सिरसा में नहर अधारित वॉटर वर्क्स, जिला सिरसा के गांव ओट्टू में 5.17 करोड़ रूपये की लागत से नहर आधारित वाटर वर्क्स, गांव बालंद, जिला रोहतक में 2.61 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ रोहतक पंप हाउस से दूसरे वाटर वर्क्स और पहले वाले की डीआई पाइप बिछााने के साथ जेएलएन नहर के ताजे पानी की व्यवस्था को भी मंजूरी मिल चुकी है। READ MORE :Four Lane Highway : हरियाणा में बनने जा रहा एक और फोरलेन हाईवे, इन 100 गांवों के किसानों को मिलेंगे जमीन के इतने पैसे जींद शहर में जितनी भी कॉलोनियों के सीवरों में खराबी है या वो टूट चुके हैं तो सभी की लाइनों को बदला जाएगा। जींद में 90 फीसदी इलाके को सीवरेज की प्रणाली को उपलब्ध कराया जाएगा। सीवरेज की कुल लंबाई 465 किलोमीटर है। बताते चलें 16 सीपर पंपिंग स्टेशनों को भी स्थापित किया जाएगा उसके बाद किसी को भी पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।