{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana New Highway : हरियाणा के 8 जिलों से होकर गुजरेगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, इस गांवों की जमीनों का होगा अधिग्रहण

 
Haryana News : हरियाणा सरकार प्रदेश में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नए हाईवे बना रही है। चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि किसी को भी सफर के दौरान परेशानी ना हो सके। सरकार की और से सुचना मिल रही है कि एक और नया ग्रीन फील्ड बनाया जाएगा जो हरियाणा के 8 जिलों से होकर गुजरेगा। आइए खबर में जानते हैं कौन से गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण। Dainik Haryana News :#Haryana Latest News(नई दिल्ली): प्रदेश में नई सड़कों का निर्माण हो रहा है और नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में कोटपूतली-अंबाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे( Kotputli-Ambala Expressway) बनाया जा रहा है जो एकदम नया होगा। मार्ग में 122 पुल और अंडरपास होंगे। जयपुर से कोटपूतली ( paniala) की दूरी 115 किमी है। यह कॉरिडोर भी पनियाला से शुरू हो रहा है. READ ALSO :Cyber Crime:साइबर ठगी होने पर एक से दो घंटे तक कर दोगे ये काम तो पुरा पैसा वापस होगा खाते में! राजस्थान से जो लोग हिमाचल जा रहे हैं उनको इसका फायदा मिलेगा। आराम से सभी लोग हिमाचल पहुंच सकते हैं और वादियों का नजारा ले सकते हैं। इस हाईवे के निर्माण का महत्व आम लोगों की यात्रा को मनोरंजक बनाना है, हाईवे बड़ा ही आरामदायक बनाया जाएगा जिसके बाद लोग आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि इस हाईवे के बनने से कई श्हार ऐसे होंगे जिनके बीच की दूरी कम हो जाएगी और समय भी कम होगी।जो भी लोग जयपुर से चंडीगढ़ तक जाना चाहते हैं वो लोग आसानी से पहुंच सकते हैं। जयपुर से चंडीगढ़ की दूरी करीब 477 किमी होगी। कोटपूतली-अंबाला एक्सप्रेसवे( Kotputli-Ambala Expressway) का 9 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान की सीमा को पार करेगा। कोटपूतली-अंबाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे( Kotputli-Ambala Greenfield Expressway) हाईवे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ राज्यों से भी होकर गुजरेगा। READ MORE :PM Kisan Yojana : इस तरीख की शाम जारी होगी पीएम किसान की 14वीं, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे

इतनी आएगी लागत : 

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के अंबाला में 1200 करोड़ रूपये की लागत से लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है जिसके साथ इस एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा। इस पर आप 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाडी को चला सकते हैं। ट्रक की बात की जाए तो 80 की स्पीड से आप बड़ी आसानी से ट्रक को चला सकते हैं। छोटे वाहनों को आप यहां पर नहीं चला सकते हैं।