{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: 41 लाख लगाकर डंकी से पहुंचा अमेरिका, 16 लाख लगाकर पहुंचा वापस, 3 महीने की काटी जेल

 
 Karnal News: करनाल में विदेश भेजने के नाम पर 57 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जहां डंकी के रास्ते से एजेन्ट ने लड़के को अमेरिका का भेजा। 3 महीने तक लड़का जेल में रहा और फिर पिता को जेल से छुड़वाने के लिए 16 लाख और लगाने पड़े और लड़का वापस पहुंचा घर। Dainik Haryana News: Today Haryana News(ब्यूरो): दोस्तो आजकल विदेश जाने को होड लगी है। किसी भी तरह बस विदेश में पहुंच जाएं। कितने ही रूपये लगाकर पहुंचे बस एक बार पहुंचने चाहिए। 2 दिन पहले दुबई से 303 भारतीयों को लेकर उड़ी डंकी फ्लाइट को फ्रांस ने रूकवाकर 4 दिन जांच करने के बाद भारत वापस भेज दिया। आप अंदाजा लगा सकते हैं की 303 लोग जो डंकी के सहारे अमेरिका, कनाडा जाना चाहते थे और इतना पैसा लगाकर वापस घर पहुंच गए। Read Also: Ind vs Sa Live: के एल राहुल राहुल की शतकीय पारी से टीम इंडिया सम्मान स्कोर पर हरियाणा के करनाल जिले में एक युवक से 57 लाख रूपये ठग लिए गए, विदेश भेजा जरूर, लेकिन हालात ऐसे बने की और पैसे लगाने पड़े। एजेंट ने 41 लाख में करनाल के एक युवक को अमेरिका पहुंचाया। इसके बाद युवक को अमेरिका में जेल हो गई और कुछ दिक्कतों के चलते युवक 3 महीने तक अमेरिका की जेल में ही बंद रहा। जब पिता को लंबे समय बात बेटे की बाहर आने की उम्मीद कम दिखाई दी तो उसने इधर उधर से जान पहचान कर 16 लाख रूपये और लगाकर बेटे को जेल से बाहर निकलवाया और बेटे को घर वापस लाया। परिवार ने जब एजेन्ट से पैसे मांगे तो उसने साफ मना कर दिया। Read Also: Business Success Story : ये है यूपी के 149वें सबसे अमीर आदमी, जिन्होंने कपड़े धोकर खड़ी की 12000 करोड़ की कंपनी 57 लाख रूपये कोई छोटी रकम नहीं होती। परिवार ने एजेंट के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले में जानकारी इकट्ठा कर जांच में लगी है।