Haryana News : अगर आप भी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी सूचना हम लेकर आए हैं। हरियाणा सरकार की और से अनुकंपा नियुक्ति नीति 2023 को जारी किया है जिसके तहत लोगों को नौकरी दी जाएगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
Dainik Haryana News,Compassionate Appointment Policy 2023(ब्यूरो): युद्ध में शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों(
Armed Forces and Central Armed Police Forces) के सैनिकों के परिवारों का होसला बढ़ाने के लिए सरकार उनको अनुकंपा नीति के तहत नौकरी दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 30 मई 2014 से 28 दिसंबर 2018 तक सिर्फ उन्हीं शहीदों के परिवारों को नौकरी दी जाती थी जो आतंकी हमले, सीमी पर हमले या फिर दंगों में शहीद हुए हैं जिसे गृह मंत्रायल द्वारा शहीद घोषित किया गया है। इसमें गोद लिए गए बच्चे शामिल हैं, वो बच्चे जो शहीद ने जीवित रहते हुए ही गोद लिया हो। ऐसे में इसका लाभ भाई और बहन को दिया जाएगा जिनकी शादी नहीं हुई है। पैसे उनके माता पिता की सहमति से ही दिए जाएंगे।
READ ALSO :Haryana News: हरियाणा में जींद डिपो को मिली 19 नई बसों की सौगात, इन रूटों पर देती दिखेगी सुविधाएं क्या कहती है नई नीति :
नई नीति के तहत अगर उस परिवार का एक या एक से अधिक लोग पहले ही नौकरी पर हैं तो उस पर अभी तक सरकार का कोई विचार नहीं है। जिला सैन्य और अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी के परिवार से मिलने, जरूरी कागजात, आवेदन करने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों के साथ समन्वय सहित सभी प्राप्त करने में परिवार की सहायता करने के लिए जिम्मेदार होंगे। अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र युद्ध में होने की तिथि से तीन साल के भीतर जिला सैनिक एंव अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ परिवारों के अन्य सभी पात्र सभी पात्र सदस्यों का अनापत्ति प्रमाण संलग्न किय जाना चाहिए। अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी आवेदन की जांच करेंगे और इसे संबंधित डीओ को भेज देंगे। नीति से भविष्य में युद्ध में शहीद होने वाले स्शस्त्र बलों के सदस्यों पर लागू होती हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा युद्ध, आईईडी विस्फोटों आतंकवादी या आतंकवादी हमलों, सीमा पर हुए हमले में स्शस्त्र बलों को रक्षा की जरूत होती है। इसके अलावा एमटी संशोधन अनुकंपा नीति के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में वास्तविक अधिकारिक कर्तव्य के प्रति समर्पण की मांग करने वाले दिल की गति रूकने, हवाई दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा के कारण जिसकी मौत होती है उनको भी इस योजना का लाभ मिलता है।
READ MORE :Faridabad News : फरीदाबाद में मैदे से बनाई जा रही मिलावटी सोया चाप इस योजना में दोनों पति और पत्नी शामिल हैं। इसका लाभ लेने के लिए वो हरियाणा का वासी होना चाहिए। हरियाणा सरकार बहुत सी ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है जिससे सैनिकों को सम्मान मिलता है। प्रदेशा में जितने भी शहीद हुए हैं उनके नामों पर सभी स्कूलों के नाम बदले जा रहे हैं। सरकार की इस पहल से शहीद सैनिकों को सम्मान मिलता है और जो हमारी रक्षा करते हुए बलिदान दे जाते हैं उनका सम्मान करना हमारा धर्म होता है।