{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से बहाल होगी पुरानी पेंशन

 
Haryana Latest Update: देशभर में पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग हो रही है। पहले ही पांच राज्यों में पुरानी पेंशन को बहाल किया जा चुका है। हाल ही में ताजा खबर सामने आ रही है कि अब हरियाणा में भी पुरानी पेंशन को लागू करने ऐलान किया जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं कब हो सकती है लागू। Dainik Haryana News,Haryana Latest News In Hindi(चंडीगढ़): हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की एक समिति की सिफारिशों के आधार पर पुरानी पेंशन को बहाल करने के बारे में विचार कर सकती है। पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए सरकार ने समितियां बैठाई हैं जो ये बताएंगी कि पुरानी पेंशन को लागू करना चाहिए या नहीं। हरियाणा के सीएम का कहना है कि राज्य सरकार हमेशा ही केंद्र सरकार को वेतन और पेंशन के मुद्दों पर अनुसरण करती है। READ ALSO Health Tips : होंगे कई रोग दूर हर रोज खाएं अंजीर आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा में शैक्षणिक सत्र में कुल 5151 सीटें हैं जिनमें से साल 2022 में 3394 सीटें भरी गई हैं। यानी देखा जाए तो अभी भी 35 प्रतिशत सीटें खाली हैं। शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा का कहना है कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान 54 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं। मिटिंग के दौरान हर एक बात पर चर्चा हो हरी है, बिजली, पानी, फसल, बाढ़ आदि हर एक चीज के बारे में बातचीत हो रही है। बिजली बोर्ड, दफ्तर और सहकारी समितियों के बारे में भी बात हुई हैं। विधायकों को सिर्फ तीन मिनट ही बात करने के लिए मिले हैं उसके बाद डिप्टी सीएम ने उन्हें बैठने के लिए कहा है। READ MORE :Car Price Hike : 1 अक्टूबर के बाद ये दो कार हो जाएंगी महंगी, अभी कर लें खरीदारी हालांकि, तीन मिनट का समय काफी कम होता है और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि सदन में जो अधिकारी झूठ बोल रहे हैं उन पर कड़ी कर्रवाही की जाएगी। पहले दिन तीन विधेयकों को पेश किया गया है जिसमें हरियाणा नगर पालिका विधेयक, हरियाणा नगर पालिका विधेयक संशोधन 2023 और हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास व विनियम विधेयक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।