Haryana News : अब हरियाणा में इतने घंटे नहीं आएगी बिजली, लोगों हुए परेशान
Apr 16, 2023, 10:50 IST
Haryana News : लोगों का कहना है कि रात के आग तो रात के समय में भी लग सकती है फिर बिजली का कट दिन के ही समय में क्यों? इसी पर सरकार का जवाब है कि दिन के समय में सूरज निकलने के कारण गेहूं की नमी खत्म हो जाती है। लेकिन रात के समय में गेहूं में नमी के कारण आग नहीं लग पाती है। Dainik Haryana News : electricity department (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा सरकार की और से 24 घंटे बिजली को देने का वायदा किया गया है। लेकिन इसके बीच में एक और फैसला लिया गया है कि फसल की कटाई होने तक प्रदेश में कई घंटे बिजली को नहीं दिया जाएगा। बिजली के कारण खेतों में बिजली के कारण आग लग जाती है और फसलों को नुकसान हो जाता है। इसलिए सरकार के आदेशानुसार बिजली विभाग( electricity department) ने बिजली को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बिजली को काटा जाएगा। जिसके कारण किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। हालांकि, जो लोग खेती नहीं करते हैं उनको ये फैसला सही नहीं लगता है। फिर भी किसानों की फसल को सुरक्षित करने के लिए ही सरकार ने ये फैसला लिया है। READ ALSO : Hello Nickix Nhield Fire Alarm : गैस सिलेंडर के लिक होते ही अलार्म बजाएगा ये डिवाइस, कीमत बस इतनी