Haryana News : अब हरियाणा सरकार इतनी आय वाले परिवारों को भी देगी फ्री घर, चेक करें अपना नाम
Dec 11, 2023, 17:18 IST
Haryana Latest News : हरियाणा सरकार लगातार गरीब लोगों की मदद कर रही है। गौरतलब है, सरकार पहले ही गरीब परिवारों को मुफ्त में घर दे रही है, ऐसे में सरकार ने अब कुछ लोगों को और इस लिस्ट में शामिल कर लिया है जिन्हें फ्री मकान दिए जाएंगे। Dainik Haryana News,Chief Minister Housing Scheme(New Delhi): हरियाणा सरकार ने बहुत दिन पहले एक लक्ष्य रखा था कि किसी के मकान कच्चे नहीं रहेंगे। सरकार ने इस लक्ष्य को लगभग पूरा ही कर लिया है और पहले चरण को पूरा कर लिया है। ऐसे में सरकार ने आवास योजना( Chief Minister Housing Scheme) के तहत जिन लोगों के मकान कच्चे हैं या वो बेघर हैं उनको सरकार ने मकान बनाकर दिए हैं। इस योजना से देश के लाखों लोगों को फायदा मिला है और वो अपने घरों में आए हैं। सरकार को परिवार पहचान पत्र द्वारा सभी का वास्तविक डेटा मिल चुका है जिससे मंत्री जी ने शहरी और ग्रामिण आवस योजना को दो श्रेणियों में बांटा गया है। READ ALSO :Most Beautiful Mountains to Visit: जीवन में एक बार जरूर करें इन 5 पहाड़ों की यात्रा