Haryana News : अमेरिका में हरियाणा राज्य के करनाल के भारतीय परिवार की मौत! क्या रही वजह
Jan 1, 2024, 17:28 IST
America News : जैसा कि आप जानते हैं दो दिन पहले ही एक भारतीय दंपत्ति की मौत अमेरिका में हो गई है। बताया जा रहा है कि माता पिता व उसकी बेटी की लाश उनके घर में ही पाई गई है। आइए खबर में जानते हैं क्या रही मरने की वजह। Dainik Haryana News,Karnal News(नई दिल्ली): हरियाणा के करनाल के रहने वाले वकील के दामाद राकेश कमल, उनकी बेटी टीना व नातिन एरियाना की अमेरिका में मौत हो गई है और हैरान कर देने वाली बात ये है कि तीनों के शव उनके घर में ही पाए गए हैं। राकेश कमल की टीना साथ शादी 25 साल पहले ही हुई थी और टीना के पिता एक जाने माने वकील हैं जिनका नाम तजेंद्र सिंह पाल( Tajendra Singh Pal) है। पुलिस ने जांच की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक मौत के बारे में खुलाना नहीं हुआ है जांच के बाद ही पता चलेगा। घटना के बारे में करनाल में पता चली तो लोग दुख व्यक्त करने के लिए तजेंद्र सिंह के घर पहुंचे. READ ALSO :Macaroni Recipe : जानें मैकरोनी बनाने की असान विधि पड़ोस की रहने वाली महिला सुमिता सिंह ने बताया कि टीना काफी होनहार थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी( Delhi University) से उसने पढ़ाई की थी. उन्होंने बताया कि टीना हाल ही में बीते साल जून 2023 में करनाल आई थी. इस दौरान वह करीब एक महीना यहां पर रही थी. सुमिता कहती हैं कि टीना और उसका परिवार का काफी मिलनसार था. उसके पिता तेंजिद्र बेदी भी बेहतरीन इंसान हैं.