{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: अवैध तरीके से विदेश भेजने के नाम पर लुट करने वालों के खिलाफ पुलिस लेगी एक्शन!

 
Rohtak Update: आज विदेश जाने के लिए बहुत से युवा लाइन में हैं। आज विदेश जाने का जुनून बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। अगर विदेश जाने वालों की संख्या इतनी है, तो जाहिर सी बात है। विदेश भेजने वाले एजेंट भी बहुत से हैं। कुछ तो ठीक हैं, लेकिन कुछ फर्जी काम कर रहें हैं।   Dainik Haryana News: Rohtak Police Action: विदेश भेजने के नाम पर लोगों को लाखों का चुना लगा देते हैं। ऐसे ही ऐजेंटों से निपटने के लिए पुलिस सख्ती बरने की तैयारी में है।   विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी( Fraud in the name of sending abroad)करने वालों के खिलाफ रोहतक पुलिस स्पेसल प्लान बनाकर सख्ती से पेश आने की तैयारी कर रही है। आईजी राकेश आर्य( IG Rakesh Arya)नें ऐसे मामलों को सख्ती से निपटाने के आदेश दे दिए हैं। Read Also: Haryana News: पेश किए गए बजट में हरियाणा सरकार नें बुढापा पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान पहले भी इस प्रकार के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इन मामलों पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। रोहतक में पुलिस(Rohtak Police) विदेश भेजने के नाम पर हो रहे फर्जी वाडे को काबू करने के लिए सख्त रवैया अपनाने वाली है।   आईजी राकेश आर्य ( IG Rakesh Arya)नें कड़े शब्दों में कहा है कि जो भी विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करता पकड़ा गया उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। आइजी का कहना है कि इस प्रकार के पहले 2 से 3 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। Read Also: Delhi Merto : दिल्ली में चलने जा रही देश की पहली रिंग मेट्रो, इस दिन से होगा संचालन उनके खिलाफ भी तेजी से कार्यवाही की जाएगी। रोहतक पुलिस के इस एक्शन की सभी सरहाना करते नजर आए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस के इस सख्त कदम से बहुत से लोगों के जमीन, घर बार बिकने से बच जाऐंगे।