{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : किसानों के खाते में इस दिन आएगा मुआवजा!

 
Kisan News : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से काफी सारी फसल खराब हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार की और से फसलों का मुवायना किया जा रहा था जिसकी वैरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। अब देखना ये होगा के सरकार की और से मुआवजे के पैसे कब तक किसानों को दिए जाएंगे। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News :#Kisan News#In Haryana (नई दिल्ली) :  जिला महेंद्रगढ़ में रबी फसल में शीत लहर, ओलावृष्टि तथा बेमौसमी बारिश( hail and unseasonal rain) के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व विभाग द्वारा वेरिफिकेशन हो चुकी है। अब राजस्व विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द इस आंकड़े को मुख्यालय भेजेगा। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज गुरुग्राम मंडल के कमिश्नर आरसी बिढान के साथ मुआवजा के संबंध में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग( video conferencing) के बाद अधिकारियों को दिए। READ ALSO : 100th Episode of Mann Ki Baat : मन की बात के 100वें एपिसोड को 20 हजार से ज्यादा लोग सुनने को उत्सुक इस दौरान महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार( Mahendragarh SDM Harshit Kumar), नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह सुल्तानिया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। READ MORE : Income Tax : इनकम टैक्स भरते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने डीसी ने बताया कि इन तीनों कारणों से रबी फसल को जो नुकसान हुआ था उसकी रिपोर्ट अब मुख्यालय को भेजी जानी है। सरकार के निर्देशानुसार पूरे एरिया की वेरिफिकेशन राजस्व विभाग के फील्ड स्टाफ ने पूरी कर दी है। अब जल्द ही मुआवजे वितरण के संबंध में निर्देश अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।