{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: कोहरे की चपेट में चढ़ी गाड़ियां, एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकराई

 
Today Haryana News: आज सुबह ही दिल्ली से हिसार नेशनल हाइवे पर एक के बाद एक लगितार 6 गाड़ियां टकरा गई। कोहरा इतना ज्यादा था कि किसी को कुछ दिखाई नहीं दिया और एक के बाद एक लगातार 6 गाड़ियां आपस में टकराती चली गई। पहली वाली गाड़ी के साथ घटी ये घटना जिसके बाद ड्राइवर को गाड़ी रोकना हो गया था जरूरी। Dainik Haryana News: Latest Haryana News, Road Accident(ब्यूरो): कल सुबह हांसी में हिसार- दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव ढाणा खुरद के पास एक के बाद एक 6 गाड़ियां टकराती चली गई। घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी कम होने से लगातार 6 गाड़ियां आपस में टकराती चली गई। ढाणा गांव के पास एक वैन का स्टीयरिंग फैल होने की वजह से वो सामने वाले वाहन से जा टकराई। Read Also: Haryana Sarkar : हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को अब मिलेगी ये सुविधा, जान लें कर्मचारी इसके बाद घने कोहरे के चलते दुर तक दिखाई ना देने की वजह से 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई। सड़क पर घटी इस घटना के बाद लंबा जाम हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेफिक जाम को क्लियर किया। इतना बड़ा हादसा होने के बाद बड़ी बात ये रही के किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ और ना किसी को चोट आई। कारों का जरूर नुकसान हुआ है। बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से सड़क हादसों की घटना भी सामने आने लगी है। Read Also: Haryana News : हरियाणा के इन जिलों में आज बन रहे बारिश के आसार, चेक करें अपने इलाके का मौसम दोस्तो अगर आप भी कोहरे यां वैसे भी सड़क पर साधन के साथ निकले तो सावधानी जरूर बरतें। ऐसा करने से आप अपनी और सामने वाले की जान बचा सकते हैं।