{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: गोहाना मंडी में आढतियों से 11.57 करोड़ रूपये की ठगी, मामला पहुंचा थाने

 
Sonipat Update: मेहनत की कमाई करके खाने वालों की संख्या में दिन भर दिन कमी आती जा रही है। चोरी ठगी कर लोगों को चुना लगाने का चलन सा चल पड़ा है। हमारे सामने एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लाखों में नहीं करोड़ों मे ठगी का मामला थाने पहुंचा। बहुत से लोगों का हिसाब किताब करने वालों के साथ 11.57 करोड़ रूपये की ठगी हो गई। Dainik Haryana News: #Gohana Mandi Update(ब्यूरो): दरअसल घटना हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना मंडी की है। जहां 85 आढतियों से 3 फर्म के मालिक धान के 11.57 करोड़ रूपये लेकर भाग गए। गोहाना आनाज मंडी के प्रधान विनोद सहरावत ने DCP को सिकायत करते हुए बताया की गोहाना मंडी में राहुल जैन, सतबीर जैन और नितिन जैन ने फर्म बना रखा है। Read Also: Today Funny Jokes: हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी जो 85 आढतियों से धान की फसल खरीदते हैं। इस बार फसल खरीद पैसे नहीं दिए। आढतियों से 11.57 करोड़ रूपये तथा की फसल खरीदी। 13 जून की रात को बताया गया की तीनों ही अपनी गाड़ियों में अपने परिवार के साथ कहीं भाग गए। जिसकी चपेट मे 11.57 करोड़ रूपये की चपेट मे 85 आढती आ सकते हैं। Read Also: Air India News: क्या सच में हावाई जहाज पर मुर्गे फेंके जाते हैं आढतियों को डर है की कंही वो वापसी ना आएं और उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाए। DCP से नकद पैसा तथा उसके बयाज की मांग करते हुए आढतियों ने पैसा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है।