{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: घर मे खड़ी खड़ी बाईक के कटे 10 से ज्यादा चालान

 
Ajab-Gajab: देश में आए दिन बहुत से वाहनों के चालान कटते हैं। संसाधन इतने हो चुके हैं चाहे शहर हो यां गांव हर घर में आपको बाईक यां कार देखने को मिल जाती है। लेकिन इस बार एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगें। Dainik Haryana News: #Crime Update(ब्यूरो): 6 महिने से खड़ी थी घर में बाईक लगातार कट गए 14 चालान। क्या थी पुरी घटना। गाजियाबाद में साले ने जीजा को चौरी की बाईक बेच दी।इस बाईक पर फर्जी नंबर लगाकर जीजा को दे दी। जीजा ने बाईक को 3 साल तक चलाया। पुरी बात तब सामने आई जब हरियाणा में खड़ी बाईक के 14 चालान कट गए। जिसकी बाईक का चालान हुआ था। उसने पुलिस को शिकायत की उसकी बाईक पिछले 6 महिने से घर पर खड़ी है तो उसका चालान कैसे हुआ। Read Also: Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट इस महीने में 9 रूटों के लिए उड़ेंगे जहाज इसके बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरे मामले की जांच की तो पता चला की हरियाणा का फर्जी नंबर गाजियाबाद की एक चोंरी की बाईक पर लगाया गया है। और वहीं से इसके चालान हो रहे हैं। पुलिस ने बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब गाजियाबाद के बाइक के मालिक से पुछा गया की आपने यह नंबर और बाइक कहां से लिया है। बाइक के मालिक ने बताया की उसने इसे 3 साल पहले अपने साले से खरीदा था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर, साले का पता लगाया तो पता चला की वह पहले से ही मध्य प्रदेश की जेल में गांजा तस्करी के आरोप में बंद है। पुलिस ने गाजियाबाद में चोरी की बाईक और फर्जी नंबर लगाने के मामले में बाइक के मालिक अजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Read Also: Bank News: RBI ने लोन लेने वालों को दी राहत की खबर पुलिस ने बाईक की जांच करते हुए बताया की बाईक के इंजन नंबर तथा चैसी नंबर को मिटाने की कोशिश की गई है। इसके बाद यह पता लगाने के लिए की बाइक किसकी है और कहां से चोरी की गई है। फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। हालांकि अजीत के खिलाफ पहले किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं है।