{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी,35 खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए, इनके लोगों के हैं मोबाइल

 
Karnal Update: पुलिस ने 35 लोगों के लिए अचानक से तोहफा दिया है। 35 खोए हुए मोबाईलों को पुलिस ने खोज निकाला है। जिनका भी कभी मोबाइल खोया हो तो एक बार हमारी खबर के माध्यम से जानकारी जरूर लें, मोबाइल आपका भी हो सकता है। करनाल के अलग-अलग स्थानों पर किसी न किसी कारणवश मोबाइल गुम होने के कई मामले दर्ज हैं जिनके संबंध में करनाल पुलिस साइबर सेल (Karnal Police Cyber ​​Cell)द्वारा दर्ज मामलों पर छानबीन करते हुए, गुमशुदा मोबाइल फोन तलाश करने की कोशिश की जाती है, Dainik Haryana News: #Police 35 Lost Mobile Recovered(नई दिल्ली):गुम हुए मोबाइलों में अधिकतर मोबाइल ज्यादा कीमत वाले होते हैं। जिनकी शिकायत जिले के विभिन्न थानों में लोगों द्वारा दर्ज की गई होती है। जिला पुलिस प्रशासन ने इन मामलों में जांच करते हुए अलग-अलग राज्यों से लगभग 35 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं। करनाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा खत्री ने जानकारी देते हुए बताया की मोबाइल फोन किसी न किसी कारण गुम हो गए थे जिनकी शिकायत मिलने पर करनाल जिला पुलिस (Karnal Police) ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 35 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, यह फोन उत्तर प्रदेश राजस्थान हिमाचल बंगाल आदि राज्यों में चलाए जा रहे थे। Read Also: Yamuna ka Kahar: यमुना के कहर से परिवार सड़कों पर आ चुके उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल जब किसी व्यक्ति को आगे बेचा जाता है तो उसके उपरांत जैसे ही उस मोबाइल फोन को ऑन किया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हो जाती है। इसी आधार पर पुलिस ने 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं इनकी सूचना मोबाइल मालिकों को दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा मोबाइल फोन उनके मालिकों के हवाले कर दिए गए हैं। गुम हुए मोबाइल मिलने पर मोबाइल फोन मालिक खुश नजर आए। Read Also: Sachin and Seema Haider Love Story: सीम हैदर एजेंट यां फिर कोईऔर इस बात से होगो खुलासा! इसी के साथ करनाल पुलिस (Karnal Police) द्वारा जानकारी साझा की गई यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो वह इसकी सूचना पुलिस को दे तथा सरकार की वेबसाइट पर आई एम ई आई नंबरों को ब्लॉक करें।